सांकेतिक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, अलीगढ़। 30 जनवरी से शुरू होने वाली ट्रेन संख्या 54356 बरेली-बांदीकुई एक्सप्रेस अलीगढ़ से बांदीकुई साढ़े छह घंट में पहुंचेगी। राजस्थान की ओर जाने वाली यह पहली ट्रेन होगी। इसके संचालन की तैयारियां रेलवे ने कर ली है।
कोरोना काल में बंद की गई ट्रेन संख्या 54356 बरेली-बांदीकुई एक्सप्रेस का संचालन 30 जनवरी से नियमित रूप से शुरू होगा। अलीगढ़ के रास्ते बांदीकुई राजस्थान तक ट्रेन का 55 स्टेशनों पर ठहराव होगा।
राजस्थान की ओर जाने के लिए पहली होगी ट्रेन
बरेली से ट्रेन रात 9:05 बजे चलेगी। चंदौसी, बहजोई, बबराला, राजघाट, अतरौली होते हुए यह ट्रेन अलीगढ़ जंक्शन पर सुबह 3:10 बजे पहुंचेगी। पांच मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन दाउद खां स्टेशन पर रुकेगी। एक मिनट के ठहराव क बाद ट्रेन सासनी, हाथरस जंक्शन, एत्मादपुर होते हुए बांदीकुई के लिए रवाना होगा। ट्रेन पूरी तरह से अनारक्षित है।
बरेली से चलकर बांदीकुई जंक्शन पहुंचेगी
मुख्य वाणिज्य निरीक्षक संजय शुक्ला ने बताया कि बरेली से चलकर रामगंगा ब्रिज, बशारतगंज, निसोई हाल्ट, आंवला, रेवती बहोरा खेड़ा हाल्ट, दबतारा, आसफपुर, सिसरका, चंदौसी, बहजोई, बबराला, राजघाट नरौरा, डिबाई, अतरौली रोड, हरदुआगंज, मंजूरगढ़ी, अलीगढ़, दाऊद खां, मडराक, सासनी, हाथरस, पोरा, जलेसर रोड, चमरौला, बरहन, मितावली, एत्मादपुर, कुबेरपुर,छलेसर,यमुना ब्रिज,आगरा फोर्ट, ईदगाह, बिचपुरी, रायभा,अछनेरा जंक्शन, भरतपुर जंक्शन, बीवाई, घासी नगर होते हुए सुबह 9:50 बजे बांदीकुई जंक्शन पहुंचेगी।
इस ट्रेन से यात्रियों की बढ़ेगी सुविधाएं
इस ट्रेन के संचालन से आसपास के यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी। अलीगढ़ से हरदुआगंज का किराया दस रुपये, अतरौली का 20 रुपये किराया लगेगा। इसी तरह दाउद खां के दस रुपये, सासनी के 10 रुपये किराया लगेगा। |