नानौता चीनी मिल गेस्ट हाउस में राकेश टिकैत का स्वागत करते कार्यकर्ता। जागरण
संवाद सूत्र, जागरण. नानौता (सहारनपुर)। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने नानौता स्थित किसान सहकारी चीनी मिल के गेस्ट हाउस में संगठन के पदाधिकारियों और स्थानीय किसानों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मिल के प्रधान प्रबंधक अंकित कुमार से किसानों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की और उनका समाधान करने के लिए निर्देशित किया।
राकेश टिकैत शनिवार को राज्यमंत्री बृजेश सिंह के पिता के निधन पर शोक व्यक्त करने के बाद जदौड़ा जट्ट से लौटते हुए नानौता पहुंचे। यहां उन्होंने किसानों की प्रमुख समस्याओं पर ध्यान केंद्रित किया और कहा कि सरकार की नजर किसानों की जमीन पर है। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे अपने खर्चे कम करके अपनी जमीन की रक्षा करें और आंदोलन को मजबूत बनाने के लिए सजग रहे।
उन्होंने कहा कि किसान खेती के साथ-साथ दूसरे कारोबार भी करें ताकि उनकी जमीन बची रहे। इस मौके पर भाकियू के ब्लाक अध्यक्ष सूचित चौधरी, अनुराग चौधरी, बब्बी टिकरौल, दीपांकर चौधरी, सद्दाम चौधरी,रामकुमार चौधरी, विवेक चौधरी, अनीश चौधरी व शिवम त्यागी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और किसान उपस्थित रहे। |