search
 Forgot password?
 Register now
search

PRS vs SYS BBL Final: CSK-MI जो न कर सकीं Perth Scorchers ने किया वो कमाल, Sydney Sixers को रौंदकर रचा इतिहास

Chikheang Yesterday 17:57 views 121
  

पर्थ स्कॉर्चर्स ने जीता फाइनल।  



स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बिग बैश लीग 2025-26 के फाइनल मुकाबले में रविवार को पर्थ स्कॉर्चर्स ने सिडनी सिक्सर्स को 6 विकेट से शिकस्‍त दी। इसके साथ ही पर्थ ने लीग क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। बीबीएल में पर्थ की यह छठी ट्रॉफी है।

इससे पहले आईपीएल में मुंबई इंडियंस और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने 5-5 ट्रॉफी पर कब्‍जा जमाया है। एश्टन टर्नर बीबीएल इतिहास में 3 ट्रॉफियां जीतने वाले पहले कप्तान बन गए हैं।
सस्‍ते में आउट हुई सिडनी

मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी सिडनी टीम 20 ओवर में 132 रन पर सिमट गई। कोई भी बल्‍लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। कप्‍तान मोइसेस हेनरिकेस, विकेटकीपर जोश फिलिप और सलामी बल्‍लेबाजी स्‍टीव स्मिथ ने 24-24 रन की पारी खेली।

उनके अलावा जोएल डेविस ने 19 और लाचलान शॉ ने 14 रनों का योगदान दिया। डेविड पायने ने किफायती गेंदबाजी की और 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उन्‍हें प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया। झाई रिचर्डसन को भी 3 सफलताएं मिलीं। महली बियर्डमैन के खाते में 2 विकेट आए।
6 विकेट से जीता फाइनल

133 रनों के टारगेट को पर्थ ने 17.3 ओवर में 4 विकेट खोकर चेज कर लिया। टीम की शुरुआत शानदार रही। मिचेल मार्श और फिन एलन के बीच पहले विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी हुई। हालांकि, इसके बाद टीम को 8वें ओर 9वें ओवर में एक-एक झटका लगा। एलन ने 22 गेंदों पर 36 रन की पारी खेली। वहीं एरोन हार्डी ने 5 गेंदों पर 5 रन बनाए।

मिचेल मार्श अर्धशतक से चूक गए। उन्‍होंने 43 गेंदों का सामना किया और 44 रन की पारी खेली। इस दौरान सलामी बल्‍लेबाज ने 4 चौके और 2 छक्‍के लगाए। कप्‍तान एश्टन टर्नर सस्‍ते में आउट हुए। उन्‍होंने 6 गेंदों का सामना किया और 2 रन बनाए। विकेटकीपर जोश इंगलिस 29 और कूपर कोनोली 4 रन बनाकर नाबाद रहे।
प्रत्येक लीग में सबसे अधिक ट्रॉफियां जीतने वाली टीमें

  • BBL: पर्थ स्कोर्सर्स (6)*
  • IPL: मुंबई इंडियंस/चेन्नई सुपर किंग्स (5)
  • CPL: ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (5)
  • BPL: कोमिला विक्टोरियंस (4)
  • LPL: जाफना किंग्स (4)
  • PSL: इस्लामाबाद यूनाइटेड/लाहोर कलंदर्स (3)
  • द हंड्रेड: ओवल इनविंसिबल्स (3)
  • MLC: एमआई न्यूयॉर्क (2)
  • CLT2O: मुंबई इंडियंस/चेन्नई सुपर किंग्स (2)
  • SA20: सनराइजर्स ईस्टर्न केप (2)
  • ILT20: गल्फ जायंट्स/एमआई एमिरेट्स/दुबई कैपिटल्स/डेजर्ट वाइपर्स (1)


यह भी पढ़ें- टी20 वर्ल्ड कप से पहले बढ़ी ऑस्ट्रेलिया की टेंशन, अहम गेंदबाज हुआ चोटिल; खेलने पर मंडराया संकट

यह भी पढ़ें- \“बाबर आजम को टीम से बाहर करें\“, पूर्व पाकिस्‍तानी कप्‍तान ने फिर कटाई नाक; प्रदर्शन देख आप भी पकड़ लेंगे माथा
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
157579

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com