LHC0088 • 3 hour(s) ago • views 335
बिना सूचना के ड्यूटी से गायब दो संविदा चालकों की सेवा समाप्त।
संवादसूत्र, बलरामपुर। बिना सूचना के कई दिनों से ड्यूटी से गायब रहने पर परिवहन निगम रोडवेज के दो संविदा चालकों की सेवा समाप्त कर दी गई है। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक गोपीनाथ दीक्षित ने बताया कि वरिष्ठ केंद्र प्रभारी के प्रेषित रिपोर्ट के अनुसार संविदाचालक विभाग में बिना सूचना के एक अगस्त से मनमाने ढंग से अनुपस्थित चल रहा था। छुट्टी के संबंध में कोई सूचना भी नहीं दी गई। ऐसे में बस संचालन पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था।
इसके लिए चालक को डाक के माध्यम से ड्यूटी आने के लिए पत्राचार किया गया। उसके बाद चालक द्वारा ड्यूटी करने के अनुरोध पर पुन: रखा गया, लेकिन 12 नवंबर से फिर बिना सूचना के ड्यूटी पर गायब रहने पर यह प्रतीत होता है कि निगम के कार्य में कोई रुचि नहीं है। ऐसे में चालक की सेवा समाप्त कर दी गई है।
बताया कि इसी तरह संविदा चालक विश्वनाथ 17 अक्टूबर से बिना सूचना के गायब ड्यूटी पर नहीं आ रहे हैं। चालक को ड्यूटी पर आने के लिए डाक के माध्यम से 31 अगस्त को पत्र जारी किया गया, लेकिन उनके द्वारा कोई सूचना डिपो को नहीं दी गई। इससे विश्वनाथ की भी सेवा समाप्त कर दी गई है। |
|