नोएडा के एनिमल शेल्टर पर परिक्रमा करने वाले कुत्ते के साथ एनजीओ से जुड़े विशाल ठाकुर और डा. श्री जोशी। सौ. संस्था
संवाद सूत्र, जागरण, नगीना (बिजनौर)। नगीना के गांव नंदपुर के नंदलाल देवता मंदिर में एक सप्ताह तक हनुमानजी की मूर्ति एवं मंदिर परिसर की परिक्रमा करने वाले कुत्ते का नोएडा के शिवालय एनिमल सेल्टर में दिल्ली के पशु चिकित्सकों के परामर्श पर इलाज चल रहा है। अब 27 जनवरी को एनजीओ की टीम उसे लेकर दिल्ली के मैक्स पैट जेड अस्पताल जाएगी। वहां मिली डाक्टरों की सलाह के आधार पर उसकी गांव नंदपुर वापसी सुनिश्चित होगी। उधर, ग्रामीण उसकी सेहत के लिए कामना कर रहे हैं। पिछले दिनों कुत्ते के स्वास्थ्य को लेकर मंदिर परिसर में भंडारा भी आयोजित किया गया था।
जनपद बिजनौर के नगीना के गांव नंदपुर के अंतिम छोर पर करीब 200 वर्ष से भी अधिक पुराना नंदलाल देवता महाराज का काफी प्राचीन मंदिर है। ग्रामीण धार्मिक कार्य व अनुष्ठान करने से पहले इसी मंदिर में पहुंचकर भगवान को प्रणाम कर शीश नवाते हैं। मंदिर की देखरेख करने वाले तुषार सैनी बताते हैं कि 11 जनवरी की दोपहर एक कुत्ता ग्रामीणों को मंदिर के आसपास दिखाई दिया।
12 जनवरी की तड़के जब वे मंदिर की साफ सफाई करने पहुंचे तो उन्होंने एक कुत्ते को मंदिर परिसर में लगी हनुमानजी की मूर्ति की परिक्रमा करते देखा तो उन्होंने उसे वहां से भगाने का काफी प्रयास किया, लेकिन कुत्ता बराबर परिक्रमा करता रहा। कुत्ते द्वारा परिक्रमा का क्रम 12 से 18 जनवरी तक चला। इसी दौरान कुत्ते को देखने के लिए अन्य जनपद से भी हजारों लोग प्रतिदिन मंदिर पहुंचना शुरू हो गए। देखते ही देखते पूरा मंदिर प्रांगण विभिन्न प्रकार की दुकानों से सजने के बाद मेले में बदल गया।
लोगों के इन सात दिनों में दर्जनों भंडारे का आयोजन कर यहां पहुंचने वाले सैकड़ो श्रद्धालुओं को को प्रसाद वितरण किया। बाद में पशु चिकित्साधिकारी डा. रजनीश कुमार के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम ने गांव पहुंचकर कुत्ते का स्वास्थ्य परीक्षण कर बताया था कि कुत्ते को रेबीज नहीं है तथा कुत्ता शारीरिक रूप से स्वस्थ हैं तथा एमआरआई करने की सलाह दी थी। इसके बाद कुत्ते का स्वास्थ्य खराब होने पर बिजनौर के प्रेम पथ एनिमल शेल्टर की चिकित्सकों की टीम ने कुत्ते को खाना खिलाया तथा 18 जनवरी को ग्रामीणों की सहमति के बाद एनजीओ की टीम कुत्ते को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए दिल्ली के मैक्स पैट जेड सेंटर ले गई।
जहां में जांच में उसकी आंतों में इंफेक्शन पाया गया। उसकी ब्लड रिपोर्ट में हीमोग्लोबिन और प्लेटलेट्स भी कम पाई गई थी। वहां से कुत्ते को नोएडा के शिवालय एनिमल सेल्टर लाया गया। वहां भी उसका मैक्स पेट जेड सेंटर के डाक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है।
एक सप्ताह पहले ले गए थे दिल्ली
रविवार को वहां डा. श्री जोशी ने उसकी हालत देखकर बताया कि अब सुधार है। फीवर और अन्य परेशानियों का उपचार जारी है। एनजीओ से जुड़े विशाल ठाकुर ने बताया कि कुत्ते का सेंटर में पूरा ध्यान रखा जा रहा है। 27 जनवरी को उसे मैक्स अस्पताल ले जाया जाएगा। वहां डाक्टरों से मिले परामर्श के आधार पर ही उसकी बिजनौर वापसी सुनिश्चित होगी।
ग्रामीणों को गांव वापसी का बेसब्री से इंतजार
गांव नंदपुर ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें कुत्ते के गांव पहुंचने का इंतजार है। वह एनजीओ टीम के सदस्यों के संपर्क में हैं और लगातार कुत्ते के स्वास्थ्य की जानकारी ले हैं। आशा है वह जल्द पूर्ण स्वस्थ होगा। |
|