बाइक सवार मां-बेटे की मौत। फोटो जागरण
जागरण संवाददाता, सिरसा। जिले के ऐलनाबाद क्षेत्र में रविवार शाम को हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार मां और बेटे की मौत हो गई। मृत लोगों की पहचान मल्लेवाला गांव निवासी 28 वर्षीय छिंद्रपाल औरउसकी 60 वर्षीय माता सुमित्रा देवी के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार छिंद्रपाल अपनी माता सुमित्रा देवी और सात वर्षीय बेटी अनुरीत के साथ बाइक पर सवार होकर ऐलनाबाद से सिरसा की ओर जा रहा था। उम्मेदपुरा गांव के पास स्थित मंदिर से थोड़ा आगे चल रही कार को ओवरटेक करने के दौरान उसकी बाइक पहले कार से टकराई और फिर सड़क के दूसरी ओर सामने से आ रहे एक टेंपो से जा भिड़ी।
हादसे में बाइक सवार सड़क पर गिर गया, जिससे छिंद्रपाल के सिर में गंभीर चोट लगी। वहीं पीछे बैठी उसकी माता सुमित्रा देवी भी सड़क पर गिर गईं। गिरने के साथ सुमित्रा देवी के सिर के ऊपर से टेंपो का टायर चढ़ गया। हादसे के बाद टेंपो भी अनियंत्रित होकर मौके पर पलट गया।
घटना की सूचना राहगीरों और ग्रामीणों ने डायल 112 पर दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। घायल सात वर्षीय अनुरीत को वाहन की सहायता से उपचार के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया है तथा स्वजन को घटना की जानकारी दे दी गई है। पुलिस के अनुसार शवों का पोस्टमार्टम सोमवार सुबह करवाया जाएगा। |
|