संवादसूत्र, अछल्दा। नगर पंचायत की तरफ से कई दिनों से कस्बा के फफूंद मार्ग सैय्यद बाबा ग्राउंड के पास अस्थायी अतिक्रमण हटवाने के साथ सफाई कराकर क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए सीमेंटेड पिच बनाकर तैयार किया गया है। रविवार को उसे युवाओं के लिए समर्पित कर दिया गया। कस्बे में विगत वर्षों से युवा क्रिकेट खिलाड़ी परेशान थे। कोई भी टूर्नामेंट नहीं हो रहा था।
मुहल्ला वार्ड सभासद नूरजहां और समाजसेवी फिरोज खान ने नगर पंचायत अध्यक्ष अरुण दुबे रिंटू को इस समस्या से अवगत कराया। उन्होंने संज्ञान लेकर निर्माण कार्य शुरू कराया। उन्होंने आश्वासन भी दिया कि पिच तैयार करवाने बाद अछल्दा क्रिकेट लीग (एसीएल) का ग्राउंड में आयोजन करवाया जायागा। ग्राउंड में सीमेंटेड पिच क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए तैयार हो गई है।
यह भी पढ़ें- ऑपरेशन थिएटर में डिलीवरी के लिए लेटी रही महिला... भीगा-भीगा है समां गाने पर रील बनाने लगीं डॉक्टर; वीडियो वायरल
युवा रविवार दोपहर में अभ्यास करते दिखे। बताया गया कि इससे पहले अछल्दा क्रिकेट लीग के मुकाबले मेला ग्राउंड, स्टेशन के निकट बैशौली क्रिकेट ग्राउंड और सैय्यद बाबा ग्राउंड में आयोजित होते रहे हैं। सैय्यद बाबा ग्राउंड पर पर्याप्त जगह न होने के कारण लंबे समय से मैच आयोजित नहीं हो पा रहे थे। क्रिकेट लीग आयोजक फिरोज खान ने बताया कि पिच निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है।
फाइनल में त्रिपाठी ट्रेवल्स ने लहराया परचम
संवादसूत्र, जागरण, ऐरवाकटरा: गांव उमरैन में जनसहयोगी क्रिकेट टूर्नामेंट के तत्वावधान में चल रहे मैच के अंतिम दिन रविवार को फाइनल मैच हुआ। गमा देवी वारियर्स उमरैन और त्रिपाठी ट्रेवल्स उमरैन की टीमों के बीच मुकाबला रहा। त्रिपाठी ट्रेवल्स के कप्तान रितिक गुप्ता ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का विकल्प चुना। गमा देवी वारियर्स की टीम को बल्लेबाजी करने को कहा।
टीम ने 12वें ओवर में 93 रन पर आल आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी त्रिपाठी ट्रेवल्स की टीम ने 17 गेंद शेष रहते हुए 5 विकेट से मैच जीता। गमा देवी वारियर्स की टीम की ओर से बल्लेबाज मोहित ने 17 रन, आंशू 14 रन, कासिम 18 रन, अंशुल 14 रन बनाए। त्रिपाठी ट्रेवल्स की टीम ने 10वें ओवर में 5 विकेट से जीत दर्ज की।
टीम के बल्लेबाज प्रांशु ने 32 रन, अमन ने 21 रन, कमल 14, मनीष ने 11 रन बनाए। त्रिपाठी ट्रेवल्स के गेंदबाज शाहरुख को 4 विकेट लेने के लिए मैन आफ द मैच चुना गया। अनमोल गुप्ता, विष्णु गुप्ता, राजा, केशव कौशल, शुभम कौशल समेत लगभग इस सैकड़ा से अधिक दर्शकगण मौजूद रहे। |
|