search
 Forgot password?
 Register now
search

सास के तानों से बिगड़ रहा है रिश्ता? बिना बहस किए 5 स्मार्ट तरीकों से रिश्ते में बनाएं बैलेंस

cy520520 Yesterday 18:56 views 1005
  

सास-बहू के तकरार से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स (Image Source: AI-Generated)



लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। रील लाइफ हो या रियल लाइफ, सास-बहू का रिश्ता हमेशा से ही काफी फेमस रहा है। यह रिश्ता कभी प्यार की मिसाल बनता है तो कभी स्ट्रेस की वजह। ऐसे में कई बार बहुओं के मन में यह सवाल भी जरूर आता है कि “क्या मेरी सास मुझे पसंद नहीं करती…“ अगर आपके मन में भी यही उलझने हैं और सास से ज्यादा नहीं बनती है, तो बिना रिश्ते को बिगाड़े भी उसे संभाला जा सकता है। आइए जानते हैं कैसे?
बातचीत को रखें नॉर्मल

हमेशा हम यह मान लेते हैं कि सास से रिश्ता बिल्कुल मां-बेटी जैसा होना चाहिए, लेकिन हकीकत यह है कि हर रिश्ता अलग होता है। अगर आप दोनों के बीच ज्यादा अपनापन नहीं है, तो भी एक सम्मान और शांत व्यवहार काफी है। जरूरी नहीं है कि  सास से अक्सर दिल खोलकर बात हो, इसलिए बातचीत को हमेशा बिना बहस के नॉर्मल ही रखें। यही बैलेंस रिश्ते को लंबे समय तक बनाए रखता है।
बातों को पकड़कर न बैठें

अगर आपकी सास आपको कोई ताना मार दें या चुभने वाली बात कह दें, तो तुरंत जवाब देना जरूरी नहीं है। आप उस बात को पकड़ने की बजाय छोड़कर आगे बढ़ें। अगर आप उस बात को नजरअंदाज कर देंगी, तो मामला वहीं खत्म हो सकता है। छोटी-छोटी बातों पर चुप रहना कमजोरी नहीं, बल्कि समझदारी की निशानी है।
उन्हें बदलने की न करें कोशिश

कई बार बहुएं सोचती हैं कि अगर सास का बिहेवियर बदल जाए तो सब ठीक हो जाएगा। लेकिन किसी इंसान को बदलना  आपके हाथ में नहीं होता। बेहतर है कि आप अपने पार्टनर से बात करके तय करें कि किन बातों पर शांत रहना है और किन पर जवाब देना है। मकसद सिर्फ सास को खुश करना नहीं, बल्कि अपनी शादीशुदा जिंदगी को मजबूत और अच्छा रखना होना चाहिए।
पति से करें खुलकर बात

हर पत्नी के लिए अपने पति का साथ बहुत जरूरी होता है। ऐसे में आप उनसे खुलकर बात करें और उन्हें बताएं कि आपको किन बातों से परेशानी होती है। साथ ही, मिलकर तय करें कि परिवार के साथ मिलने का समय कितना होना चाहिए और किन मुद्दों पर बात नहीं करनी - जैसे पैसे या बच्चों से जुड़े फैसले। जब पति-पत्नी एक-दूसरे का साथ देते हैं, तो बाहर की परेशानियां कम लगने लगती हैं।
खुद को करें रिलैक्स

सास या परिवार से मिलने के बाद अगर आप थका हुआ या परेशान महसूस करती हैं, तो यह आम बात है। ऐसे में आप उनसे अलग होकर खुद के लिए थोड़ा समय निकालें और रिलैक्स करें। आप टहलने जाएं, म्यूजिक सुनें या पति से दिल की बात शेयर करें। इससे आपका मन हल्का होगा और स्ट्रेस भी कम होगा।

यह भी पढ़ें - घर के बुजुर्गों से पूछें दिल छू लेने वाले 10 सवाल, मिलेगी जिंदगी की अनमोल सीख; तजुर्बा कर देगा हैरान

यह भी पढ़ें - \“हां\“ में उनकी मंजूरी है या बस मजबूरी? 6 संकेत बताते हैं पेरेंट्स को पसंद नहीं है आपका पार्टनर
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
153321

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com