सनी देओल की बॉर्डर 2 (फोटो क्रेडिट- एक्स)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Border Box Office Day 3: बीते शुक्रवार को सिनेमाघरों में अभिनेता सनी देओल की लेटेस्ट फिल्म बॉर्डर 2 को रिलीज किया गया है। ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से इस देशभक्ति फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है, जिसकी वजह से बॉर्डर 2 थिएटर्स में फैंस की पहली पसंद बनी हुई है। निर्देशक अनुराग सिंह की इस मूवी ने कमर्शियल तौर पर बॉक्स ऑफिस पर भी जोरदार आगाज किया है।
जिसके चलते रिलीज के तीसरे दिन बॉर्डर 2 ने धमाकेदार कमाई कर हर किसी को हैरान कर दिया है और इस मूवी ने रणवीर सिंह की धुरंधर को भी कलेक्शन के मामले में मात दे दी है। आइए मामले को थोड़ा और विस्तार से जानते हैं-
धुरंधर पर भारी पड़ी बॉर्डर 2
1997 में आई निर्देशक जेपी दत्ता की बॉर्डर के बाद अब उनकी बेटी निधि दत्ता बतौर निर्माता बॉर्डर का सीक्वल यानी बॉर्डर 2 लेकर आई हैं। गणतंत्र दिवस के खास अवसर को मद्देनजर रखते हुए बड़े पर्दे पर रिलीज की गई बॉर्डर 2 फिलहाल हर तरफ चर्चा का विषय बनी हुई है। सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ जैसे कई फिल्मी सितारों से सजी बॉर्डर 2 ने रविवार की छुट्टी में बंपर कलेकक्शन करके दिखाया है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार रिलीज तीसरे दिन खबर लिखे जाने तक बॉर्डर 2 ने 36 करोड़ का कोराबार कर लिया है। जिसकी बदौलत अब बॉर्डर 2 की कुल कमाई 108 करोड़ से ज्यादा की हो गई। इस आंकड़े में थोड़ी देर बाद और अधिक इजाफा भी देखने को मिलेगा। जिसके दम पर नेट कलेक्शन में भी बढ़ोत्तरी नजर आएगी।
इसके साथ ही बॉर्डर 2 ने ओपनिंग वीकेंड पर कमाई के मामले में रणवीर सिंह ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर धुरंधर को पछाड़ दिया है। दरअसल धुरंधर ने अपनी रिलीज पहले तीन दिनों में बॉक्स ऑफिस पर कुल 106 करोड़ का बिजनेस किया था।
बॉर्डर 2 बनाएगी रिकॉर्ड
जिस तरह से फिलहाल बॉर्डर 2 बॉक्स ऑफिस पर कमाई करती हुई आगे बढ़ रही है। उस हिसाब से आने वाले दिनों में ये देशभक्ति फिल्म कई बड़े रिकॉर्ड बनाती हुई नजर आएगी। एक नजर फिल्म के कलेक्शन ग्राफ पर डालते हैं-
पहला दिन- 32.10 करोड़
दूसरा दिन- 40.29 करोड़
तीसरा दिन- 36 करोड़
कुल कमाई- 108.69 करोड़
यह भी पढ़ें- Border 2 ने पहले ही दिन \“धुरंधर\“ की तोड़ी कमर, बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे में गूंजी Sunny Deol की दहाड़ |
|