search
 Forgot password?
 Register now
search

Budget 2026: कितनी लंबी हो सकती है बजट स्पीच, किसका रहा सबसे लंबा और किसका सबसे छोटा भाषण? यह है रिकॉर्ड

deltin33 2 hour(s) ago views 184
  

कितनी लंबी हो सकती है बजट स्पीच किसका रहा सबसे लंबा और किसका सबसे छोटा भाषण (फाइल फोटो)



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय बजट देश की आर्थिक दिशा तय करता है और इसे पेश करते समय वित्त मंत्री का भाषण भी उतना ही अहम होता है। आमतौर पर बजट भाषण डेढ़ से दो घंटे का होता है, लेकिन भारतीय संसद में इसके कई अनोखे रिकॉर्ड रहे हैं। कहीं भाषण 162 मिनट तक चला, तो कहीं सिर्फ 800 शब्दों में ही बजट पेश कर दिया गया।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण रविवार, 1 फरवरी 2026 को सुबह 11 बजे संसद में केंद्रीय बजट पेश करेंगी। यह पहला मौका है जब बजट रविवार को पेश किया जाएगा। पिछले कुछ वर्षों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में बजट 1 फरवरी को पेश करने की परंपरा चली आ रही है, जिसे इस बार फिर निभाया जाएगा।
कब शुरू हो रहा बजट सत्र?

संसद का बजट सत्र राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण से शुरू होगा। सत्र का पहला चरण 28 जनवरी से 13 फरवरी तक चलेगा, जबकि दूसरा चरण 9 मार्च से 2 अप्रैल तक होगा। यह सीतारमण का नौवां बजट होगा।

इसके साथ ही, निर्मला सीतारमण सबसे ज्यादा बजट पेश करने वाली वित्त मंत्री बन जाएंगी। इससे पहले यह रिकॉर्ड मोरारजी देसाई के नाम था, जिन्होंने लगातार छह बजट पेश किए थे।

आमतौर पर बजट का भाषण 90 से 120 मिनट के बीच होता है, लेकिन कई बार यह इससे ज्यादा या कम भी रहा है। साल 2025 में सीतारमण का बजट भाषण 1 घंटा 14 मिनट का रहा था।
संसद में सबसे लंबे बजट भाषण

निर्मला सीतारमण (2020-21)



भारत के इतिहास का सबसे लंबा बजट भाषण। यह भाषण 2 घंटे 42 मिनट (162 मिनट) चला। इसमें LIC का IPO और नई आयकर व्यवस्था जैसे बड़े एलान किए गए। भाषण के अंत में उनकी तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अंतिम दो पैरा पढ़े।

मनमोहन सिंह (1991)- शब्दों के हिसाब से सबसे लंबा



इस बजट भाषण में 18,700 शब्द थे। यह बजट भारत में आर्थिक उदारीकरण की शुरुआत के लिए जाना जाता है।

निर्मला सीतारमण (2019-20)



यह भाषण 2 घंटे 17 मिनट का था। इसमें इनकम टैक्स प्री-फाइलिंग और MSME सेक्टर से जुड़े कई एलान किए गए थे।

जसवंत सिंह (2003-04)



उनका बजट भाषण 2 घंटे 13 मिनट चला। इसमें ई-फाइलिंग और कुछ वस्तुओं पर एक्साइज व कस्टम ड्यूटी में कटौती की घोषणा हुई।

अरुण जेटली (2014-15)



2 घंटे 10 मिनट के इस भाषण में नए AIIMS, रक्षा क्षेत्र में FDI 49% और टैक्स छूट सीमा ₹2 लाख से 2.5 लाख रुपये करने का एलान हुआ।
सबसे छोटा बजट भाषण कौन सा था?

अब तक का सबसे छोटा बजट भाषण हिरुभाई मुलजीभाई पटेल ने दिया था। उन्होंने 1977-78 के अंतरिम बजट में सिर्फ करीब 800 शब्दों में भाषण पूरा किया था। वहीं, मौजूदा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का सबसे छोटा भाषण फरवरी 2024 में अंतरिम बजट के दौरान रहा, जो 56 मिनट का था।

5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री... किन हस्तियों को मिला सर्वोच्च सम्मान, देखें पूरी लिस्ट
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
467108

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com