हुरलुंग वृहद जलापूर्ति योजना के तहत टेल्को क्षेत्र में पाइप लाइन बिछाने का हो रहा काम।
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। झारखंड में टेल्को क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में लंबे समय से जारी पेयजल संकट अब खत्म होने वाला है। झारखंड सरकार की \“हर घर जल योजना\“ के तहत हुरलुंग वृहद जलापूर्ति योजना का काम अंतिम चरण में है। अगले 15 दिनों के भीतर स्थानीय लोगों को घरों में नल से शुद्ध पानी मिलने लगेगा। लगभग 10.5 करोड़ रुपये की लागत से तैयार इस परियोजना को अगले 30 वर्षों की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इस योजना के तहत दो विशाल जल मीनारें तैयार की गई हैं। एक मिलियन गैलन प्रतिदिन की क्षमता वाले दो वाटर टावर और एक अत्याधुनिक फिल्टर प्लांट का निर्माण किया गया है।
हुरलुंग, मनपीटा, लुपूंगडीह और श्रीनाथ रॉक गार्डन जैसे इलाकों में 32 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाई जा चुकी है। पहले चरण में 800 परिवारों को कनेक्शन दिया जा रहा है, जबकि योजना के पूर्ण विस्तार तक 5,000 परिवारों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। स्थानीय विधायक मंगल कालिंदी और तत्कालीन कार्यपालक अभियंता शिशिर सोरेन की पहल पर साल 2023 में इस योजना को मंजूरी मिली थी। स्थानीय निवासियों के अनुसार, गर्मी के दिनों में भूगर्भ जल स्तर (Groundwater level) नीचे गिर जाने के कारण लुपूंगडीह और नूतनडीह जैसे क्षेत्रों में हाहाकार मच जाता था। लोगों को दूर-दराज से पानी ढोकर लाना पड़ता था। अब इस योजना के शुरू होने से टेल्को की आवासीय कॉलोनियों और ग्रामीण बस्तियों को बारहमासी जलापूर्ति मिलेगी।
हूरलूंग वृहद जलापूर्ति योजना का ट्रायल सफल रहा है। दो चरण में पूरी योजना को धरातल पर उतारा जाएगा। पहले चरण में 10 से 15 दिनों के अंदर पाइपलाइन से घर-घर जलापूर्ति शुरू की जाएगी। -
सुनील कुमार, कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी |
|