LHC0088 • Yesterday 22:56 • views 472
राजौरी में एलओसी के पास मिली एके-47 राइफल। फोटो जागरण
जागरण संवाददाता, राजौरी। सुंदरबनी क्षेत्र में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के समीप दादल अंब खोड़ी इलाके में रविवार शाम उस समय सनसनी फैल गई, जब मिनावर तवी के किनारे से एक जंग लगी एके-47 राइफल बरामद की गई। हथियार की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राइफल को अपने कब्जे में ले लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्थानीय ग्रामीणों ने तवी के किनारे किराने पड़े एक संदिग्ध हथियार को देखा, जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच के बाद उक्त जंग लगी एके-47 राइफल को बरामद कर लिया गया।
यह वहीं क्षेत्र है जहां जुलाई 2021 में सेना और आतंकियों के बीच एक भीषण मुठभेड़ हुई थी। उस मुठभेड़ में छह आतंकवादी मारे गए थे, जबकि भारतीय सेना के दो जवान वीरगति को प्राप्त हुए थे। आशंका जताई जा रही है कि उसी मुठभेड़ के दौरान यह राइफल तवी में गिर गई होगी, जो बहाव या समय के साथ किनारे पर आ गई।
बताया जा रहा है कि लगातार समय तक पानी में रहने के कारण राइफल पूरी तरह जंग लगी हुई है। पुलिस का मानना है कि हथियार लंबे समय से तवी में पड़ा हुआ था और हाल ही में पानी का स्तर कम होने पर यह नजर आया।
पुलिस ने राइफल को सुरक्षित रूप से जब्त कर लिया है और इसे आगे की जांच के लिए संबंधित एजेंसियों को सौंपा जा रहा है। हथियार की फॉरेंसिक जांच भी करवाई जाएगी, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि इसका इस्तेमाल किस मुठभेड़ में हुआ था और क्या यह किसी अन्य आपराधिक गतिविधि से जुड़ा है।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में सतर्कता और निगरानी लगातार जारी है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि उन्हें कहीं भी कोई संदिग्ध वस्तु या हथियार दिखाई दे, तो उसे छूने के बजाय तुरंत पुलिस या सुरक्षा बलों को सूचित करें। इस बरामदगी के बाद एक बार फिर सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। |
|