LHC0088 • 4 hour(s) ago • views 638
नई दिल्ली। म्यूचुअल फंड एसआईपी आज निवेशकों के बीच काफी पॉपुलर हो गई है। आज हर कोई म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहता है। म्यूचुअल फंड के जरिए आप अलग-अलग तरह के सिक्योरिटी एसेट्स क्लास में निवेश कर सकते हैं। अगर आप भी म्यूचुअल फंड में निवेश करने पर विचार कर रहे हैं तो इससे पहले कुछ जरूरी बातों को समझ लें।
म्यूचुअल फंड में निवेश करने से पहले रखें ये ध्यान
1. जल्दी रिटर्न की उम्मीद
अक्सर निवेशक एसआईपी को शॉर्ट टर्म निवेश मान लेते हैं। लेकिन इसका फायदा हमें लंबे समय तक निवेश करने भी दिखता है। ये देखा गया है कि अगर कोई फंड 6 या 1 साल में उम्मीद जितना रिटर्न न दें तो उसे बेकार मान लिया जाता है। म्यूचुअल फंड एसआईपी में धैर्य सबसे महत्वपूर्ण है।
2. बाजार में गिरावट
जब शेयर बाजार में लगातार गिरावट आती है, तो ऐसी स्थिति में निवेशकों के मन में डर बैठ जाता है। लेकिन ये समय निवेश के लिए सबसे बेहतर है। आप इस समय सामान्य निवेश रकम पर फंड की ज्यादा यूनिट खरीद सकते हैं। इसलिए बाजार के गिरावट की डर से एसआईपी से पैसे निकालना सही नहीं है।
3.लंबे समय निवेश पर होगा असली फायदा
म्यूचुअल फंड एसआईपी का फायदा तभी मिलेगा जब आप इसे लंबे समय तक करें। लंबे समय तक निवेश करने पर आपको कम्पाउंडिंग का ज्यादा से ज्यादा फायदा मिलेगा।
Step Up चुनें
म्यूचुअल फंड में आपको स्टेप अप का ऑप्शन मिलता है। ये काफी फायदेमंद होता है। स्टेप अप के जरिए आप निवेश की रकम को हर साल कुछ फीसदी तक बढ़ा सकते हैं। आप जितना ज्यादा निवेश करेंगे आपको उतना ही ज्यादा फायदा होगा।
(डिस्क्लेमर: यहां म्यूचुअल फंड पर दी गयी जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। म्यूचुअल फंड में जोखिम हो सकता है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।) |
|