स्वर्ण कारोबारी से लूट में शामिल दो अभियुक्तों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया।
जागरण संवाददाता, (कोपागंज) मऊ। स्थानीय थाना क्षेत्र के इंदारा गांव के देईथान के पास रविवार की रात स्वर्ण कारोबारी से लूट में शामिल दो अभियुक्तों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। इन बदमाशों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस को उनके आने की सूचना मिली, जिसके बाद घेराबंदी की गई। जैसे ही बदमाश बाइक से भागने का प्रयास करने लगे, उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई।
बदमाशों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें सरेंडर करने के लिए कहा। इसके बावजूद, बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ में दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इस मुठभेड़ में दोनों बदमाश घायल हुए हैं।
गिरफ्तार बदमाशों में रवि कांत उर्फ रवि चौहान है, जिसे बाएं पैर में गोली लगी है। उसकी तलाशी में टड़ियाव में हुई लूट का जेवर बरामद हुआ है। इसके अलावा, उसके पास से एक 315 बोर का तमंचा, दो खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस भी मिला है। दूसरे बदमाश का नाम राहुल यादव है, जिसे दाहिने पैर में गोली लगी है। उसके पास से भी एक 315 बोर का तमंचा, एक मिस कारतूस, एक खोखा कारतूस और लूटे हुए जेवर बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने बदमाशों के पास से सर्राफा कारोबारी से लूट में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की है। मुठभेड़ के बाद घायल बदमाशों को कोपागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उनकी गंभीर चोटों के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
इस घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। पुलिस ने इस मुठभेड़ को सफल बताते हुए कहा कि वे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखेंगे। स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ और भी सख्त कदम उठाए जाएंगे। |