search
 Forgot password?
 Register now
search

सर्दियों की कर लें तैयारी! Flipkart-Amazon सेल में सस्ते मिल रहे हैं गीजर, देखें टॉप 5 डील्स

Chikheang 2025-9-25 18:02:39 views 1256
  सर्दियों की कर लें तैयारी! Flipkart-Amazon सेल में सस्ते मिल रहे हैं गीजर





टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। फ्लिपकार्ट पर इन दिनों बिग बिलियन डेज सेल और अमेजन पर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल चल रही है जिसमें अभी से क्रॉम्पटन, बजाज और हैवेल्स जैसे ब्रांड के बेहतरीन गीजर काफी ज्यादा सस्ते में मिल रहे हैं। इसमें एनर्जी-एफ्फिसिएंट ऑप्शंस से लेकर हाई कैपेसिटी वाले वॉटर हीटर शामिल हैं। वहीं, हमने आपके लिए सेल के दौरान मिल रही 5 बेस्ट डील्स को शॉर्टलिस्ट किए हैं। चलिए इन पर एक नजर डालते हैं... विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


Crompton Arno Neo 15-L 5 Star Rated Storage Water Heater

अमेजन सेल में क्रॉम्पटन का 15 लीटर का 5 Star रेटेड स्टोरेज वाटर हीटर अभी काफी ज्यादा सस्ते में मिल रहा है। सेल के दौरान आप इस गीजर को सिर्फ 5,499 रुपये में खरीद सकते हैं। SBI Debit कार्ड के साथ इस गीजर पर 1500 रुपये तक का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिल रहा है जिसके बाद गीजर की कीमत और भी कम हो जाती है।
HAVELLS Instanio Prime 15 L Storage Water Geyser

फ्लिपकार्ट पर हावेल्स का यह 15 लीटर का 4 Star रेटेड स्टोरेज वाटर हीटर भी सेल के दौरान काफी सस्ते में मिल रहा है। सेल के दौरान आप इस गीजर को सिर्फ 7,240 रुपये में खरीद सकते हैं। HDFC Bank Cardless EMI के साथ इस गीजर पर 1500 रुपये तक का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिल रहा है जिसके बाद गीजर की कीमत और भी कम हो जाती है।

balia-common-man-issues,Balia news,Saryu river erosion,farmland erosion,riverbank erosion,village displacement,irrigation department,anti-erosion work,district magistrate report,Chakki Nauranga protest,Uttar Pradesh news,बल‍िया टाप न्‍यूज, Ballia top news, Balia top news,,Uttar Pradesh news
Bajaj Shield Series New Shakti 25L Vertical Storage Water Heater

बजाज का यह गीजर भी इस सेल में काफी ज्यादा सस्ते में मिल रहा है जिसमें आपको 25 लीटर कैपेसिटी मिलती है। अमेजन की सेल में आप इसे सिर्फ 7,090 रुपये में खरीद सकते हैं। SBI Debit Card के साथ इस गीजर पर भी 1500 रुपये तक की छूट मिल रही है। ऑफर्स के बाद गीजर की कीमत और भी कम हो जाती है।
Orient Electric Cronos Pro 25 L Storage Water Geyser

फ्लिपकार्ट पर हैवेल्स का यह 25 लीटर का 4 Star रेटेड स्टोरेज वाटर हीटर भी सेल के दौरान काफी सस्ते में मिल रहा है। सेल के दौरान आप इस गीजर को तो सिर्फ 4,999 रुपये में खरीद सकते हैं। HDFC Bank Cardless EMI के साथ इस गीजर पर 1500 रुपये तक का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिल रहा है जिसके बाद गीजर की कीमत काफी कम हो जाती है।


Voltas AquaPro 25 L Storage Water Geyser

फ्लिपकार्ट की सेल में Voltas का यह 25 लीटर स्टोरेज वाटर हीटर भी काफी सस्ते में मिल रहा है। सेल के दौरान आप इस गीजर को मात्र 5,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस गीजर पर भी HDFC Bank Cardless EMI ऑप्शन के साथ 1500 रुपये तक का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिल रहा है। बैंक ऑफर के साथ तो इस गीजर की कीमत और भी कम हो जाती है।  

यह भी पढ़ें- Geyser on करते हुए इन बातों का रखें ध्यान, इन लापरवाहियों से बाथरूम में भी जा सकती है जान
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
157953

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com