बेगूसराय में ट्रेन से कटकर 4 लोगों की दर्दनाक मौत, मच गई चीख-पुकार
जागरण संवाददाता, बेगूसराय। बेगूसराय में बुधवार देर शाम ट्रेन से कटकर 4 लोगों की मौत हो गई। साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रहुआ डाला के पास मेला देखकर लौटने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मृतकों की पहचान धर्मदेव महतो (45 वर्ष), उसका नाती 7 वर्ष, रोशनी कुमारी पिता मदन महतो, रीता देवी पति मदन महतो के रूप में हुई है।
प्राथमिक सूचना के अनुसार, रेलवे लाइन के दोनों ओर जलजमाव के कारण चारों लोग रेलवे ट्रैक से होकर गुजर रहे थे, तभी अचानक ट्रेन आ गई और ये हादसा हो गया। ट्रेन बरौनी से खगड़िया की ओर जा रही थी।
यह भी बताया जा रहा है ट्रेन अप व डाउन दोनों ट्रैक पर आ गई और किसी को बचने का मौका नहीं मिला।
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ। |