search
 Forgot password?
 Register now
search

सांसद अरुण भारती का मंत्री सुमित सिंह पर निशाना; गठबंधन तोड़ने का लगाया आरोप, एनडीए से बताया बाहर_deltin51

deltin33 2025-9-28 02:36:36 views 1093
  लोजपा (आर) सांसद अरुण भारती ने सुमित सिंह पर गठबंधन तोड़ने का आरोप। फोटो जागरण





संवाद सूत्र, चंद्रमंडी (जमुई)। शनिवार को चकाई पहुंचे लोजपा (आर) सांसद और पार्टी के बिहार प्रभारी अरुण भारती ने मंत्री सुमित कुमार सिंह पर तीखी प्रतिक्रिया दी। सांसद ने सुमित कुमार सिंह को एनडीए का हिस्सा मानने से इंकार कर दिया और हाल ही में बटिया में आयोजित सम्मेलन में हुए हंगामे के लिए बिना नाम लिए मंत्री को जिम्मेदार ठहराया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

उन्होंने इस सम्मेलन के औचित्य पर ही सवाल उठाते हुए कहा कि कार्यक्रम का एक व्यक्ति विशेष द्वारा हाईजैक किया जाना गठबंधन धर्म के विपरीत है। सांसद ने कटाक्ष करते हुए कहा कि चकाई से तभी एनडीए का विधायक बनेगा, जब चकाई चंडीगढ़ जैसी प्रगति हासिल कर सकेगी।



यहां यह बताना लाजिमी है कि सुमित कुमार सिंह ने चकाई में चंडीगढ़ की भांति विकास का वायदा किया था। यह बयान सुमित कुमार सिंह द्वारा चकाई में किए गए विकास के वादे पर तंज के रूप में देखा जा रहा है।

सांसद ने आगे कहा कि बटिया के सम्मेलन में संजय प्रसाद और संजय मंडल को मंच पर जगह न देना अपमानजनक और गठबंधन धर्म के विपरीत था। उन्होंने यह भी कहा कि चकाई विधानसभा सीट पर कार्यकर्ताओं की भावनाओं को वास्तविक संभावना में बदलने का प्रयास लोजपा (आर) करेगी।hisar-state,haryana,JJP Haryana,Haryana politics,Youth Warrior Conference,Kaithal event,Dushyant Chautala,Ajay Singh Chautala,Haryana JJP activities,Haryana district meetings,Digvijay Chautala,haryana,JJP Haryana,Haryana politics,Youth Warrior Conference,Kaithal event,Dushyant Chautala,Ajay Singh Chautala,Haryana JJP activities,Haryana district meetings,Digvijay Chautala,haryana,Haryana news   



सांसद ने स्पष्ट किया कि अभी गठबंधन में यह तय नहीं हुआ है कि कौन किस सीट से चुनाव लड़ेगा। उन्होंने बताया कि बटिया रेल लाइन के लिए 250 करोड़ रुपये आवंटित कर दिए गए हैं और 2020 में चकाई सीट पर लोजपा (आर) ने चुनाव लड़ा था, 2025 में भी एनडीए के उम्मीदवार की प्रबल संभावना है।

अरुण भारती ने कहा कि जमुई जिले का विकास होना चाहिए, क्रेडिट किसी को भी ले, इससे हमें कोई मतलब नहीं है। उन्होंने एनडीए गठबंधन में केवल पांच दल शामिल होने की बात भी दोहराई।



इस अवसर पर लोजपा (आर) जिलाध्यक्ष जीवन सिंह, प्रदेश महासचिव संजय मंडल, सीएस फाउंडेशन प्रमुख चंदन सिंह, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष राजीव पासवान, भाजपा नेता मनोज पोद्दार समेत कई अन्य नेता उपस्थित थे। कार्यक्रम से पूर्व चंदन सिंह ने सांसद को चकाई की विभिन्न समस्याओं को लेकर मांग-पत्र सौंपा।

like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
467521

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com