search
 Forgot password?
 Register now
search

CCTV देख बिजली चोरी पकड़ने वाले अधिकारी हो गए हक्का-बक्का, 172 किलो तांबा तार की हुई ऐसी चोरी, 4 लाइनमैन हिरासत में_deltin51

cy520520 2025-9-28 13:06:29 views 1273
  Electricity Theft: बिजली विभाग के अधिकारी हक्का-बक्का रह गए जब नाक के नीचे से 172 किलोग्राम कापर वायर चुरा लिया।





जागरण संवाददाता, भागलपुर। Electricity Theft मोजाहिदपुर बिजली कार्यालय में कापर वायर की चोरी कर ली गई। 172 किलोग्राम कापर वायर चोरी के मामले में चार लाइनमैन को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई सीसीटीवी फुटेज के आधार पर किया है। फुटेज में तार उठाते नजर आ रहा है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

चोरी का मामला सामने आने पर विभागीय अधिकासरी ने चार लाइनमैन को पुलिस के हवाले किया। इनमें विनोद साव, चंदेश्वरी साह सहित अन्य शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच जारी है।



विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता (शहरी) के अनुसार चोरी चोरी किए गए कापर वायर का वजन करा सुरक्षित रखा गया था। यह 172 किलोग्राम का था। इलाके में रिकंडक्टरिंग कार्य चल रहा है। तार निकालने के लिए कमरे को खोला गया तो वायर गायब पाया गया। 25 सितंबर यानी गुरुवार को अज्ञात के विरुद्ध मोजाहिदपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।S Jaishankar, un, S, Jaishankar UNGA speech,United Nations General Assembly,Indian foreign policy,Global South voice,Zero tolerance terrorism,Economic challenges UN,International cooperation,Indias UN address,आत्मनिर्भरता,आत्मरक्षा, global terrorism, OPERATION SINDOOR, Indian army, surgical strike, Pahalgam Attack, Pahalgam, pakistan news, terrorist attack,   

उन्होंने बताया कि कार्यालय परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच में रात दो बजे चारो लाइनमैन को वायर उठाते हुए देखा गया। पूछताछ के दौरान उन्होंने चोरी स्वीकार नहीं की। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज दिखाया गया। इसके बाद पुलिस ने सभी को हिरासत में लिया है।



इधर, पुलिस और विभाग यह भी खंगाल रहे हैं कि इस मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता तो नहीं है। इधर, कापर वायर चोरी के मामले में धराए चारो लाइनमैन संविदा पर कार्यरत हैं। चोरी मामले के आरोप में अब विभाग उन्हें हटाने की तैयारी में है।

दूसरी ओर, चोरी में लाइनमैन की संलिप्तता सामने आने पर यह चर्चा का विषय बना हुआ है। कुछ लोगों का कहना है कि इसमें कार्यालय स्टाफ की भी भूमिका हो सकती है। जांच पूरी होने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा होगा और अन्य संलिप्तों की पहचान हो सकेगी।

like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
153737

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com