search
 Forgot password?
 Register now
search

Video: भरी महफिल में उड़ा ट्रंप का मजाक, मैक्रों समेत कई नेताओं ने खूब लगाए ठहाके

Chikheang 2025-10-3 16:18:25 views 1277
  भरी महफिल में उड़ा ट्रंप का मजाक। (फोटो- रॉयटर्स)





डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप हमेशा से दावा करते आ रहे हैं कि उन्होंने विश्व में जारी कई देशों के बीच युद्ध शांत कराया है। इस कड़ी में उन्होंने पिछले दिनों कहा था कि मैंने ऐसे युद्ध सुलझाए जो सुलझने वाले नहीं थे। अजरबैजान और अल्बानिया के बीच कई सालों से चल रहे तनाव को शांत कराया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति द्वारा पिछले समय में किया गया कई दावा पिछले हफ्ते एक यूरोपीय शिखर सम्मेलन में विश्व नेताओं के लिए हास्य का विषय बन गया। कोपेनहेगन में आयोजित यूरोपीय राजनीतिक समुदाय की बैठक में कई वैश्विक नेताओं ने ट्रंप की नकल करने की कोशिश की। इस दौरान उन्होंने ट्रंप की मिमिक्री भी करने की कोशिश की।  
जानिए क्या है पूरा विवाद

दरअसल, गुरुवार को कोपेनहेगन में यूरोपीय राजनीतिक समुदाय की बैठक में अल्बानियाई प्रधानमंत्री एडी रामा ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव का मजाक उड़ाते हुए लोगों को खूब हंसाया।





Albanian PM Rama to Macron in Aliyev\“s presence:
“You didn\“t congratulate us for the peace deal that President Trump made between Albania and Azerbaijan“ https://t.co/4ZBbs1lcVa pic.twitter.com/Eii6ek5XjW— Hov Nazaretyan (@HovhanNaz) October 2, 2025




इस दौरान रमा ने कहा कि आपको माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि आपने राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा अल्बानिया और अजरबैजान के बीच किए गए शांति समझौते पर हमें बधाई नहीं दी। जैसे ही एडी रमा ने ये वाक्य बोले वहां पर मौजूद अलीयेव जोर से हंसने लगे। ठीक इसी समय मैक्रों ने मजाक में कहा कि मुझे इसके लिए खेद है।


क्यों ट्रंप की बातों के लेकर उड़ाई गई हंसी?

एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार, इन वैश्विक नेताओं में किया गया ये मजाक इसलिए भी जोरदार रहा है, क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति अक्सर अपनी विदेश नीति की सफलताओं का बखान करते हुए अल्बानिया की जगह आर्मेनिया शब्द का इस्तेमाल करते हैं।

गौरतलब है कि पिछले महीने फॉक्स न्यूज के साथ एक साक्षात्कार में ट्रंप ने दावा किया था कि मैंने ऐसे युद्ध सुलझाए जो सुलझने वाले नहीं थे। अज़रबैजान और अल्बानिया, ये कई सालों से चल रहे थे। केवल इतना ही नहीं, अन्य कई देशों के बीच युद्ध रुकवाने का श्रेय ट्रंप लेते रहे हैं।


कई दूसरे देशों के नाम का गलत उपयोग करते रहे हैं ट्रंप

बता दें कि इससे पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी ट्रंप ने एक बार फिर गलती की। उन्होंने कहा, “हमने अबर-बैजान और अल्बानिया के बीच समझौता कर लिया है।
राष्ट्रपति ट्रंप ने किया 7 युद्ध रुकवाने का दावा

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कई बार दावा किया है कि उन्होंने विश्व में जारी करीब 7 युद्धों को समाप्त कराने की पहल की है। उन्होंने कई मौकों पर कहा कि ओवल ऑफिस में लौटने के बाद से उन्होंने सात युद्धों को समाप्त किया है।  

यह भी पढ़ें: \“मैं उन्हें अच्छे से जानता हूं, वह कभी भी...\“, पुतिन ने जमकर की पीएम मोदी की तारीफ



यह भी पढ़ें: यूरोप ने उकसाया तो मिलेगा करारा जवाब, पुतिन बोले- तेल खरीद पर अमेरिका के दबाव के आगे नहीं झुकेगा भारत
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
157953

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com