गोरखपुर मंडल में पांच व्यापारियों के प्रतिष्ठानों और आवासों पर हुई थी छापेमारी। सांकेतिक तस्वीर
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर में टैक्स चोरी और वित्तीय अनियमितताओं को लेकर आयकर विभाग का सर्च आपरेशन लगातार जारी है। इस कार्रवाई में अब तक पांच बड़े कारोबारियों के प्रतिष्ठानों और आवासों पर छापेमारी की गई है। जांच के दौरान रियल एस्टेट से जुड़े कई महत्वपूर्ण दस्तावेज हाथ लगे हैं, जिनके आधार पर शहर के कई बड़े बिल्डरों के नाम भी सामने आए हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इन बिल्डरों के ठिकानों पर भी आयकर विभाग की कार्रवाई हो सकती है। वहीं, देवरिया स्थित शराब फैक्ट्री में जांच पूरी कर आयकर की टीम मंगलवार देर रात महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ गोरखपुर लौट आई। जबकि कुशीनगर में रियल एस्टेट कारोबारी के प्रतिष्ठानों और आवास पर जांच अभी जारी है।
220 से अधिक अधिकारी कर रहे जांच
ज्वाइंट डायरेक्टर इन्वेस्टिगेशन प्रांजल सिंह और असिस्टेंट डायरेक्टर इन्वेस्टिगेशन उत्सव पांडेय के नेतृत्व में 220 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी इस सर्च आपरेशन में लगे हुए हैं। आयकर विभाग की टीमें 30 से अधिक गाड़ियों में सवार होकर आटोमोबाइल, रियल एस्टेट, शराब, साल्वेंट कारोबारियों और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर जांच कर रही हैं। ये टीमें लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, बरेली, मुरादाबाद और प्रयागराज से गोरखपुर पहुंची हैं।
बेनामी संपत्ति के पुख्ता सुराग
सूत्रों के अनुसार, छापेमारी के दौरान बड़े पैमाने पर बेनामी संपत्ति और टैक्स चोरी से जुड़े अहम सुराग मिले हैं। कुशीनगर के एक रियल एस्टेट कारोबारी के यहां से कई अन्य बिल्डरों के नाम सामने आए हैं, जो पार्टनरशिप में कारोबार कर रहे थे। अन्य कारोबारियों के ठिकानों से भी कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए हैं। इस मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें- पूर्वोत्तर रेलवे में अब इंटरसिटी कहलाएंगी डेमू और मेमू ट्रेनें, आने वाले दिनों में होगा एक और बदलाव
आटोमोबाइल और साल्वेंट कारोबारियों पर भी कार्रवाई
बुधवार को आयकर विभाग की टीम आटोमोबाइल कारोबारी के मेडिकल रोड स्थित बाइक शोरूम, बलदेव प्लाजा में सहयोगी के कार्यालय, सिविल लाइंस और स्पोर्ट्स कालेज रोड स्थित आवास पर डटी रही। इसी क्रम में बरदगवा स्थित साल्वेंट फैक्ट्री में भी कागजातों की गहन जांच की गई। बताया जा रहा है कि साल्वेंट कारोबारी के बहराइच स्थित ठिकानों पर भी जांच चल रही है।
बैंक खाते और लाकर भी खंगाले जाएंगे
आयकर विभाग ने कारोबारियों के बैंक खातों और लाकर की जांच भी शुरू कर दी है। टीम ने महिलाओं के सोने और हीरे के आभूषणों का तौल कराया है और बैंक व लाकर से संबंधित विवरण जुटाया गया है। आशंका जताई जा रही है कि लाकरों से बेनामी संपत्ति से जुड़े और सबूत मिल सकते हैं। वहीं, सूत्रों के मुताबिक, सर्च आपरेशन अभी कुछ दिन और चल सकता है। आयकर विभाग की टीमें तभी संबंधित ठिकानों से हटेंगी, जब तक उन्हें उपलब्ध इनपुट के आधार पर सभी आवश्यक दस्तावेज और साक्ष्य नहीं मिल जाते। |