SMAT 2025 Final Live Streaming की पूरी डिटेल्स
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। SMAT 2025 Final Live Streaming: 32 टीमों के बीच 3 हफ्तों तक लंबी भिड़ंत होने के बाद आखिरकार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी को आज एक नया चैंपियन मिलने वाला है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
खिताबी जंग हरियाणा और झारखंड के बीच आज यानी 18 दिसबंर को होनी है। ये मैच पुणे के महाराष्ट्र एसोसिएशन स्टेडियम में होना है, जिसमें दोनों टीमें खिताब जीतने के इरादे से मैदान पर कदम रखेगी। दोनों टीमें ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया और फाइनल तक का सफर तय किया। ऐसे में जानते हैं फैंस कैसे SMAT 2025 Final मैच को फ्री में लाइव देख सकते हैं?
SMAT 2025 Final Live Streaming की पूरी डिटेल्स
कब खेला जाएगा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल मैच? (SMAT 2025 Final Date)
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच आज यानी 18 दिसंबर 2025 को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल मैच? (SMAT 2025 Final Venue)
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।
किन दो टीमों के बीच खेला जाएगा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल मैच? (SMAT 2025 Final Teams)
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच हरियाणा और झारखंड (SMAT Final Haryana vs Jharkhand) के बीच खेला जाना है।
कितने बजे होगा SMAT 2025 Final Toss?
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच हरियाणा Vs झारखंड के बीच होना है। इस मैच का टॉस 4 बजे होगा, जबकि मैच दोपहर 4:30 बजे से शुरू होगा।
कैसे देख सकते हैं SMAT 2025 Final Live Streaming?
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैंस जियो हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं।
Syed Mushtaq Ali Trophy Winners List
इंटर स्टेट टी-20 टूर्नामेंट (भारत) 2006-07 तमिलनाडु टीम ने जीता फाइनल
2009-10= महाराष्ट्र टीम ने जीता फाइनल
2010-11=बंगाल टीम ने जीता फाइनल
2011-12=बड़ौदा टीम ने जीता फाइनल
2012-13= गुजरात टीम ने जीता फाइनल
2013-14= बड़ौदा टीम ने जीता फाइनल
2014-15=गुजरात टीम ने जीता फाइनल
2015-16= यूपी टीम ने जीता फाइनल
2016-17= मध्यप्रदेश ने जीता (इंटर स्टेट टी20 टूर्नामेंट)
2016-17= ईस्ट जोन ने जीता फाइनल
2017-18=दिल्ली ने जीता फाइनल
2018-19=कर्नाटक ने जीता फाइनल
2019-20= कर्नाटक ने जीता फाइनल
2020-21=तमिलनाडु ने जीता फाइनल
2021-22=तमिलनाडु ने जीता फाइनल
2022-23=मुंबई टीम ने जीता फाइनल
2023-24=पंजाब टीम ने जीता फाइनल
2024-25=मुंबई टीम ने जीता फाइनल
2025-26= आज मिलेगा नया चैंपियन (हरियाणा/झारखंड)
SMAT Final 2025: दोनों टीमों ने ऐसे फाइनल तक सफर तय किया
हरियाणा
हरियाणा की टीम ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT 2025) में सुपर लीग ग्रुप-बी का हिस्सा रहते हुए कुल 3 मैच खेले, जिसमें से उन्हें दो मैच में जीत मिली, जबकि एक मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। वह ग्रुप-बी की अंक तालिका में 8 अंक और +2.325 नेट रनरेट के साथ पहले पायदान पर है।
झारखंड
SMAT 2025 सुपर लीग ग्रुप-ए की अंक तालिका में झारखंड की टीम टॉप पर है। झारखंड की टीम ने भी 3 मैच में से दो मैच में जीत हासिल की, जबकि एक मैच में हार का सामना किया। उनका नेट रन रेट +0.221 है।
SMAT Final Haryana vs Jharkhand: दोनों टीमें-
झारखंड टीम- ईशान किशन (विकेटकीपर/कप्तान), विराट सिंह, कुमार कुशाग्र, रॉबिन मिंज, अनुकूल रॉय, पंकज कुमार, राजनदीप सिंह, बाल कृष्ण, विकाश सिंह, सुशांत मिश्रा, सौरभ शेखर, अमित कुमार, उत्कर्ष सिंह
हरियाणा टीम- अर्श रंगा, अंकित कुमार (कप्तान), निशांत सिंधु, आशीष सिवाच, यशवर्धन दलाल (विकेटकीपर), सामंत जाखड़, पार्थ वत्स, सुमित कुमार, अंशुल कंबोज, अमित राणा, इशांत भारद्वाज, विवेक नरेश कुमार, अनुज ठकराल, अर्पित राणा, भुवन रोहिल्ला, मयंक शांडिल्य, युवराज योगेंदर सिंह, युजवेंद्र चहल
यह भी पढ़ें- पांच दिन में अंडर-23 और SMAT के 5 मैच खेलकर निगाहों में आए प्रशांत, अब धोनी के साथ खेलने का सपना करेंगे पूरा
यह भी पढ़ें- IPL 2026 Auction: 3 साल बाद Sarfaraz Khan की लीग में वापसी, CSK ने दिया SMAT 2025 में प्रदर्शन का इनाम |