Manali: क्रिसमस व New Year के लिए खास तैयारी, 3 जगह ट्रैफिक जाम की दिक्कत; वायरल फोटो का क्या है सच?

cy520520 Yesterday 21:37 views 679
  

पर्यटन नगरी मनाली का वोल्वो बस स्टैंड व शहर की ओ जाने वाली सड़क। जागरण  



जसवंत ठाकुर, मनाली। हिमाचल प्रदेश के सबसे खास पर्यटन स्थल मनाली में क्रिसमस व न्यू ईयर के जश्न को लेकर तैयारियों जोरों पर हैं। प्रशासन सहित पर्यटन कारोबारी भी तैयारियों में जुटे हैं। हजारों पर्यटक आगामी दिनों में मनाली का रुख करने वाले हैं। इस बीच मनाली में ट्रैफिक जाम लगने के कुछ फोटो व वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

दावा किया जा रहा है कि घंटों जाम में फंस रहे हैं। लेकिन असलियत इससे परे है। मनाली में घंटों ट्रैफिक जाम नहीं लग रहा है। कुछ जगह जाम की समस्या रहती है, वह भी कुछ देर के लिए। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
तीन प्वाइंट पर रहती है ट्रैफिक जाम की समस्या

वीकेंड पर भारी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने के कारण तीन जगह ट्रैफिक जाम की समस्या रहती है। मनाली अलेऊ, मनाली रांगड़ी और मनाली बाहंग में आपको ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ सकता है।  
सिमसा चौक में इस कारण लगता है जाम

मनाली रांगड़ी के बीच सिमसा चौक में क्षतिग्रस्त सड़क ट्रैफिक जाम का कारण बन रही है। सुबह के समय दिल्ली से आने वाले लग्जरी बसें, स्कूल बसें व सिमसा से रोहतांग की ओर जाने वाले पर्यटक वाहनों के कारण कुछ देर ट्रैफिक जाम लग रहा है।
अलेऊ में जाम का कारण वनवे ट्रैफिक

मनाली नग्गर मार्ग पर अलेऊ के पास सड़क अभी तक एक तरफा वाहनों के लिए ही तैयार है, जबकि दो तरफा वाहनों के लिए सड़क निर्माण कार्य जारी है। वाहनों के लिए सड़क एक तरफा होने के कारण यहां सुबह व शाम कुछ देर ट्रैफिक जाम लग रहा है।  
बाहंग में ब्यास की बाढ़ से सड़क क्षतिग्रस्त

मनाली बाहंग में भी बीआरओ का सड़क निर्माण कार्य चला हुआ है। इस जगह भी ब्यास नदी की बाढ़ ने सड़क को क्षतिग्रस्त कर दिया था।
सड़क जाम पर क्या कहते हैं डीएसपी

डीएसपी मनाली केडी शर्मा का कहना है कि मनाली शहर सहित आसपास के सभी पर्यटन स्थलों में ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू है। कुछ एक सुबह-शाम हल्का जाम लग रहा है। क्रिसमस व न्यू ईयर को लेकर जगह-जगह पुलिस जवानों की तैनाती की जाएगी। वाहन चालकों से आग्रह है कि सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से वाहन खड़े न करें, ताकि ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखा जा सके।
क्या कहता है प्रशासन

एसडीएम रमण शर्मा का कहना है कि मनाली में पर्यटकों का स्वागत है। पर्यटकों की क्रिसमस व न्यू ईयर संध्या को यादगार बनाने के लिए प्रशासन माल रोड मनाली में डीजे की व्यवस्था के रहा है। माल रोड को भी सजाया जा रहा है।
माल रोड पर बजेगा पर्यटकों के लिए डीजे

माल रोड को सजाने का कार्य शुरू हो गया है। मनाली प्रशासन माल रोड में डीजे की विशेष व्यवस्था कर रहा है। माल रोड में स्टेज बनाया जा रहा है। स्थानीय लोक गायक भी धमाल मचाएंगे ओर पर्यटकों का मनोरंजन करेंगे। क्रिसमस व न्यू ईयर में सैलानी भी यहां खूब धमाल मचाएंगे।

पर्यटन निगम सहित स्तरीय होटल कारोबारी भी अपने होटलों में पर्यटकों की क्रिसमस व न्यू ईयर की शाम को यागदार बनाने में जुट गया है।


यह भी पढ़ें: हिमाचल पर भी कोहरे का असर, वंदे भारत सहित अन्य ट्रेन तीन घंटे तक देरी से पहुंची; परेशान हुए यात्री



यह भी पढ़ें: गृहमंत्री अमित शाह का हिमाचल दौरा क्यों हुआ रद? SSB के स्थापना दिवस समारोह में पहुंचने का था कार्यक्रम
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1310K

Credits

Forum Veteran

Credits
138324

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com