गोरखपुर में 3.33 लाख लोगों को एंबुलेंस ने की मदद, समय से पहुंचे अस्पताल

deltin33 Yesterday 16:57 views 917
  

गोरखपुर में 108 नंबर की 46 और 102 नंबर की 50 एम्बुलेंस मौजूद। जागरण  



जागरण संवाददाता, गोरखपुर। वर्तमान वित्तीय वर्ष में जिले में 3.33 लाख से अधिक लोगों की सरकारी एंबुलेंस ने मदद की। इनमें से 81519 लोगों ने 108 एम्बुलेंस सेवा का लाभ लिया है। इनमें नवंबर माह के 8741 मरीज या घायल शामिल हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

108 एम्बुलेंस का औसत रिस्पांस टाइम 6.72 मिनट है। इसके अलावा गर्भवती और शिशु के लिए 102 नंबर एंबुलेंस ने वित्तीय वर्ष में 251998 लाभार्थियों की सेवा की। इनमें नवंबर माह के 26724 लाभार्थी सम्मिलित हैं। इस एम्बुलेंस सेवा का औसत रिस्पांस टाइम छह मिनट है।

सरकार के निर्देशों पर ‘स्पाट टू हास्पिटल’ चिकित्सा सेवा लगातार सुदृढ़ हो रही है। आमजन की चिकित्सा संबंधी आकस्मिक विपदा में एंबुलेंस सेवा संजीवनी बनकर लोगों के काम आ रही है। जिले में 108 नंबर की 46 और 102 नंबर की 50 एम्बुलेंस सतत सेवारत हैं, जिनके माध्यम से गोल्डन आवर में मरीजों की जान बचाने में मदद मिल रही है।

यह भी पढ़ें- UP Cold Wave: गोरखपुर में पश्चिमी विक्षोभ का असर, पारा गिरा, गलन बढ़ी, नए साल तक रहेगा कोहरे का प्रकोप

सीएमओ डा. राजेश झा ने बताया कि एंबुलेंस सेवा सरकार का एक ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसका एक मात्र उद्देश्य आपातकालीन स्थिति में आम जन मानस को गुणवत्तापूर्ण सेवा प्रदान करना है। 102 एंबुलेंस में सुरक्षित प्रसव के लिए स्पेशल डिलीवरी किट भी उपलब्ध है।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1310K

Threads

0

Posts

3910K

Credits

administrator

Credits
394029

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com