जागरण संवाददाता, अमरोहा। भाकियू संयुक्त मोर्चा द्वारा औद्योगिक इकाइयों से फैल रहे प्रदूषण के खिलाफ धरना सातवें दिन भी जारी रहा। राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश चौधरी ने कहा कि विकास और प्रदूषण को आमने-सामने रखना एक भूल है।
उन्होंने बताया कि जल, जंगल और ज़मीन का संरक्षण विकास विरोधी नहीं, बल्कि दीर्घकालिक विकास की आवश्यकता है। प्रदूषण के कारण बसैली और शहबाजपुर डोर जैसे गांवों में भूजल दूषित हो चुका है, जिससे मृदा का स्वास्थ्य भी प्रभावित हो रहा है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इसके परिणामस्वरूप फसल की उपज में कमी आई है और मवेशियों की सेहत भी बिगड़ रही है। भाकियू संयुक्त मोर्चा ने प्रदूषण से मुक्ति की मांग को लेकर शहबाजपुर डोर में धरना शुरू किया।
यहां राष्ट्रीय मुख्य सचिव अरुण सिद्धू, चंद्रपाल सिंह, रामकृष्ण चौहान, अंसार मंसूरी, सुशील चौधरी, तेजपाल सिंह,अमरजीत देवल, कैलाश नाथ, जरार चौधरी, लकी चौधरी, शानू चौधरी, अंकुर चौधरी, अब्दुल राशिद, शाकिर अली, हांजी फरीद, मोहम्मद यूसुफ आदि मौजूद रहे। |