search

बिना पासवर्ड लॉग-इन का फ्यूचर: Passkey टेक्नोलॉजी समझिए आसान भाषा में

deltin33 Yesterday 18:50 views 949
  

बिना पासवर्ड लॉग-इन का फ्यूचर: Passkey टेक्नोलॉजी समझिए आसान भाषा में



टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आज के डिजिटल जमाने में हम अपने अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन बदलती टेक्नोलॉजी और बढ़ते साइबर खतरों के दौर में अब एक ज्यादा सुरक्षित विकल्प भी आ गया है। जी हां, हम पासकी की बात कर रहे हैं। आजकल, जब आप लैपटॉप या फोन पर किसी ऐप या वेबसाइट में साइन-इन करते हैं, तो आपको अक्सर पासवर्ड के अलावा पासकी इस्तेमाल करने का ऑप्शन दिखाई देता है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

हालांकि, बहुत से लोगों को अभी भी नहीं पता कि यह क्या है और यह पासवर्ड से कैसे अलग है। असल में AI और एडवांस्ड हैकिंग टूल्स के जमाने में पासवर्ड को अब पूरी तरह से सुरक्षित नहीं माना जा सकता। पासवर्ड का आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है और फिशिंग लिंक के जरिए डेटा लीक हो सकता है। इस समस्या से निपटने के लिए पासकी तेजी से पॉपुलर हो रही हैं। चलिए पहले जानें आखिर पासकी क्या है
Passkey क्या है और कैसे करता है काम?

पासकी को पासवर्ड का ज्यादा एडवांस्ड और सेफ वर्शन माना जाता है। ये फिजिकल चाबी की तरह ही काम करती हैं, लेकिन आपको कोई नंबर, शब्द या कॉम्बिनेशन याद रखने की जरूरत नहीं होती। पासकी असल में दो डिजिटल चाबियों पर बेस्ड होती है। एक चाबी वेबसाइट या ऐप के सर्वर पर सेफ रहती है, जबकि दूसरी आपके फोन या लैपटॉप पर स्टोर होती है। जब आप लॉग इन करते हैं, तो सिस्टम फेस अनलॉक, फिंगरप्रिंट या डिवाइस पिन के जरिए आपकी पहचान कन्फर्म करता है।

जब दोनों चाबियां मैच हो जाती हैं, तो लॉग-इन आसानी से पूरा हो जाता है। इस प्रोसेस को पब्लिक की क्रिप्टोग्राफी कहा जाता है। सबसे बड़ा फायदा ये है कि आपकी प्राइवेट चाबी कभी भी इंटरनेट पर लीक नहीं हो सकती, जिससे इसे चुराना लगभग नामुमकिन हो जाता है।
दोनों में फर्क और क्या करें इस्तेमाल?

एक तरफ पासवर्ड यूजर और वेबसाइट दोनों को पता होते हैं, जिसका मतलब है कि अगर किसी भी तरफ से डेटा लीक होता है, तो आपका अकाउंट हैक हो सकता है। दूसरी तरफ पासकी में ऐसी कोई सीक्रेट जानकारी शामिल नहीं होती, जिससे उन्हें एक्सेस करना लगभग नामुमकिन हो जाता है। अभी सभी वेबसाइट और ऐप पासकी को सपोर्ट नहीं करते हैं, लेकिन जहां भी पासकी का ऑप्शन उपलब्ध है, आपको इसे जरूर इनेबल करना चाहिए। पेमेंट और सोशल मीडिया ऐप के लिए पासकी का इस्तेमाल करें। इससे आपके अकाउंट बहुत ज्यादा सुरक्षित हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें: चार्जर की केबल पर लगे इस काले गोले का मतलब क्या? ज्यादातर लोग समझ लेते हैं फ्यूज!
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1310K

Threads

0

Posts

4010K

Credits

administrator

Credits
400361

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com