search

सिर्फ 15 मिनट में थिएटर्स से हट गई थी ये बॉलीवुड फिल्म, 43 साल पहले बॉक्स ऑफिस पर निकली सबसे बड़ी डिजास्टर

LHC0088 Half hour(s) ago views 953
  

15 मिनट में थिएटर्स से हटाई गई थी फिल्म। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा में कई अभिनेताओं ने अपने करियर की शुरुआत खलनायक बनकर की, लेकिन बाद में वे बतौर हीरो ज्यादा चमके। मगर हर अभिनेता की किस्मत एक जैसी नहीं होती। 80 के दशक में एक अभिनेता आए और पहली फिल्म में खलनायक बन गए। बाद में जब उन्होंने बतौर हीरो अपना करियर बनाने का सोचा तो पहली फिल्म ही आखिरी बन गई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

दरअसल, इस अभिनेता की बतौर हीरो वाली पहली फिल्म बॉलीवुड की सबसे बड़ी डिजास्टर बन गई। इस फिल्म को मात्र 15 मिनट के अंदर ही थिएटर्स से हटा दिया गया। जो अभिनेता, खलनायिकी के लिए जाना जाता था और कई फिल्मों को ठुकराया, उसका हीरो बनने का ख्वाब टूट गया। आलम यह था कि उसे फिर से खलनायिकी के रोल के लिए मेकर्स के सामने गिड़गिड़ाना पड़ा।
80s की सबसे बड़ी फ्लॉप रही थी मूवी

बॉलीवुड की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म रही 1982 में आई जख्मी इंसान (Zakhmee Insaan)। दीपक बलराज विज के निर्देशन में बनी फिल्म में हीरो का रोल शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) ने निभाया था। यह उनकी पहली बतौर हीरो फिल्म थी जो फ्लॉप के साथ आखिरी बन गई।

  
विनोद खन्ना की वजह से बने थे हीरो

पावरफुल ह्यूमंस को दिए इंटरव्यू में शक्ति कपूर ने बताया, “जब विनोद खन्ना नेगेटिव रोल करते थे तो वह मेरे पसंदीदा विलेन थे। वह बहुत हैंडसम थे। मुझे यकीन था कि वह हीरो बनेंगे। वही थे जिन्होंने मुझे फिल्म जख्मी इंसान में हीरो का रोल करने के लिए इंस्पायर किया। मुझे लगा कि मेरा चेहरा भी हीरो जैसा है और मैं भी लीड रोल कर सकता हूं।“

यह भी पढ़ें- Shakti Kapoor का हुलिया देख इम्प्रेस हो गया था डायरेक्टर, Rajesh Khanna की फिल्म में बने थे विलेन
फिल्म की वजह से जख्मी हो गए थे मेकर्स

शक्ति कपूर ने बताया कि 15 मिनट में ही फिल्म को थिएटर्स से हटा दिया गया था। उन्होंने कहा, “फिल्म का नाम जख्मी इंसान था। इसने मुझे, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, डिस्ट्रीब्यूटर और दर्शकों को जख्मी कर दिया। यह 12 बजे स्क्रीन पर लगी और 12:15 बजे हटा दी गई। पंद्रह मिनट में उतर गई। यह इतनी बड़ी हिट थी। उसके बाद मैंने कभी हीरो का रोल करने की हिम्मत नहीं की।“

यह भी पढ़ें- आलिया भट्ट से ज्यादा फीस लेती हैं Shraddha Kapoor, पापा शक्ति कपूर का खुलासा... दिया करारा जवाब!
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com