search

गाड़ियां बैन, रूट डायवर्ट, बार में होगी चेकिंग... दिल्ली में नए साल के जश्न पर इस बार कड़ा पहरा

LHC0088 2025-12-29 00:27:27 views 210
  

नए साल को लेकर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी।



जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। पिछले माह लाल किला के बाहर हुए आतंकी हमले को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने नए साल पर जुटने वाली भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। नई दिल्ली जिला के कनाट प्लेस व खान मार्केट मेें 600 से अधिक बार, पब, रेस्तरां व पांच सितारा होटल हैं। जिससे दिल्ली-एनसीआर से आने वाले लोगों की सबसे अधिक भीड़ इसी जिले में होती है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

इसे देखते हुए नई दिल्ली जिला में सुरक्षा के अधिक बंदोबस्त किए गए हैं। इसके अलावा हौजखास, खेल गांव, ग्रीन पार्क, साउथ एक्स, ग्रेटर कैलाश एम ब्लाक, साकेत, वसंत कुंज, वसंत विहार, महिपालपुर, ऐरो सिटी आदि प्रमुख बाजारों में अभी से अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती शुरू कर दी गई है।

31 दिसंबर की शाम सभी प्रमुख बाजारों में जरूरत के हिसाब से दिल्ली पुलिस की तैनाती की जाएगी। नए साल से पहले बदमाशों में खौफ पैदा करने के लिए ही दक्षिणी रेंज पुलिस ने आपरेशन आघात 3.0 चलाया है। दक्षिण व दक्षिण-पूर्वी जिले में 1700 जगहों पर छापा मार पुलिस ने 3964 लोगों को गिरफ्तार किया। इसके बाद से अन्य पुलिस ने भी इसकी तैयारी शुरू कर दी है।

दिल्ली पुलिस प्रवक्ता व एडिशनल पुलिस कमिश्नर संजय त्यागी का कहना है कि पीसीआर यूनिट को पूरी तरह अलर्ट कर दिया गया है। 31 की शाम से पीसीआर की गश्त बढ़ा दी जाएगी, जगह-जगह क्विक रिएक्शन टीम की भी तैनाती की जाएगी। सभी प्रमुख बाजारों में आवश्यकता अनुसार सड़कों के कोने, प्रवेश व निकासी वाली सड़कों पर मचान व मोर्चा बनाए गए हैं। पीए सिस्टम से लैस थाना पुलिस व ट्रैफिक पुलिस की जगह-जगह तैनाती रहेगी।

आतंकी हमले की आशंका के मद्देनजर कुछ संभावित जगहाें पर स्पेशल सेल के स्वाट दस्ता की तैनाती की जाएगी। सभी बार, पब, होटल व रेस्तरां के बाहर पुलिस की नजर रहेगी। आबकारी विभाग के अधिकारियों की टीमें भी बाजारों में रहेगी। वे बार व पब पर रखेंगे कि कहीं 25 साल से नीचेे आयु वर्ग के युवक को शराब तो नहीं परोसी जा रही है। निर्धारित समय व निर्धारित मात्रा आदि का उल्लंघन तो नहीं किया जा रहा है। आबकारी विभाग चालान कर सकेगा और दिल्ली पुलिस किसी तरह का उल्लंघन करने पर केस दर्ज करेगी।

पुलिस अधिकारी का कहना है कि कनॉट प्लेस में 31 दिसंबर की रात आठ बजे के बाद वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। दिल्ली में जगह-जगह होने वाले नववर्ष के आगमन की तैयारियों को देखते हुए यातायात पुलिस ने भी अपने स्तर से यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के लिए तैयारी कर ली है। कई स्थानों पर वाहनों को प्रवेश नहीं मिलेगा, तो कई मार्गों पर डायवर्जन होगा। इसके अलावा कई मार्केट और मार्गों पर वाहनों को खड़ा करने या रोकने की अनुमति नहीं होगी।

जश्न के माहौल में हुड़दंग मचाने वाले और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए जगह-जगह यातायात पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। वहीं शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा। यातायात पुलिस द्वारा की जाने वाली ये व्यवस्थाएं 31 दिसंबर की रात आठ बजे से लागू हो जाएंगी।
कनॉट प्लेस में किसी भी प्रकार के वाहनों का नहीं होगा प्रवेश

कनॉट प्लेस की ओर जाने वाले वाहनों को मंडी हाउस, बंगाली मार्केट, रंजीत सिंह फ्लाईओवर, मिंटो रोड - दीनदयाल उपाध्याय मार्ग क्रासिंग, मुंजे चौक, चेम्सफोर्ड रोड, आरके आश्रम मार्ग-चित्रगुप्त मार्ग क्रासिंग, गोल मार्केट, जीपीओ नई दिल्ली, पटेल चौक, कस्तूरबा गांधी रोड-फिरोजशाह रोड क्रासिंग, जय सिंह रोड-बंगला साहिब लेन और विंडसर प्लेस से आगे आने की अनुमति नहीं होगी। वहीं कनाट प्लेस के आंतरिक, मध्य या बाहरी सर्कल में किसी भी प्रकार के वाहनों के आवागमन की अनुमति नहीं होगी।
कनॉट प्लेस आने वाले लोगों के लिए यहां होगी पार्किंग की सुविधा

-गोल डाकखाना के पास
-काली बाड़ी मार्ग
-पंडित पंत मार्ग
-भाई वीर सिंह मार्ग
-आकाशवाणी के पीछे रकाब गंज रोड पर पटेल चौक के पास।
-बड़ौदा हाउस तक कोपर्निकस मार्ग पर मंडी हाउस के पास।
-मिंटो रोड पर दीन दयाल उपाध्याय मार्ग और प्रेस रोड क्षेत्र।
-पंचकुइयां रोड पर आरके आश्रम मार्ग, चित्रगुप्त रोड और बसंत रोड पहाड़ गंज की ओर।
-केजी मार्ग पर फिरोजशाह रोड के पास और केजी मार्ग से सी हेक्सागन तक।
-विंडसर प्लेस के पास
-राजेंद्र प्रसाद रोड
-रायसीना रोड
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com