पुलिस जांच में जुटी। सांकेतिक तस्वीर
जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। बाहरी और उत्तरी-पश्चिमी जिले में अलग-अलग स्थानों पर दो व्यक्तियों के शव मिले हैं। दोनों ही मामलों में मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया है और पहचान के प्रयास तेज कर दिए हैं। आसपास के थानों के अलावा स्थानीय लोगों से भी पुलिस जानकारी जुटा रही है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पहला मामला बाहरी जिले के सुल्तानपुरी थाना क्षेत्र का है। यहां इ-ब्लाक इलाके में 28 दिसंबर को करीब 55 वर्षीय एक व्यक्ति का शव मिला। स्थानीय लोगों ने एक व्यक्ति को बेसुध अवस्था में पड़ा देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच की तो व्यक्ति मृत पाया गया।
प्रारंभिक जांच में शरीर पर किसी स्पष्ट चोट के निशान नहीं मिले हैं, हालांकि मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। दूसरा मामला उत्तरी-पश्चिमी जिले के आदर्श नगर थाना क्षेत्र से जुड़ा है। यहां आजादपुर टर्मिनल के पास 21 दिसंबर को लगभग 40 वर्षीय एक व्यक्ति का शव मिला था।
शव मिलने की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इलाके की घेराबंदी की और जांच शुरू की। इस मामले में भी मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस को आशंका है कि मृतक कोई राहगीर या मंडी कर्मचारी हो सकता है, जो किसी कारणवश यहां पहुंचा हो।
दोनों मामलों में संबंधित थाना पुलिस शिनाख्त के लिए आसपास के इलाकों में पूछताछ कर रही है। साथ ही घटनास्थलों के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि मृतकों की पहचान या उनके अंतिम समय की गतिविधियों के बारे में सुराग मिल सके। पुलिस ने आसपास के थानों और गुमशुदगी से संबंधित रिकार्ड भी खंगालने शुरू कर दिए हैं। |