इसमें प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।
संवाद सहयोगी, दलसिंहसराय (समस्तीपुर) । समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के एनएच-28 बेगूसराय-मुजफ्फरपुर पथ पर बसढ़िया चौक के पास संदिग्ध घटना ने स्थानीय लोगों में सनसनी फैला दी।
रविवार शाम को एक चारपहिया वाहन पर सवार अज्ञात बदमाशों ने चलती कार से चमचमाती पिस्टल सड़क पर फेंक दी और मौके से फरार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने शोर मचाया, लेकिन तब तक अपराधी फरार हो गया था।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पिस्टल जब्त कर जांच शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शी रामू पासवान ने बताया, बेगूसराय की ओर से मुजफ्फरपुर जा रही एक एसयूवी वाहन ने बसढ़िया चौक पर अचानक ब्रेक लगाया।
फिर उसके अंदर बैठे लोग पिस्टल बाहर फेंककर तेजी से भाग निकले। हमने देखा तो चिल्लाया, लेकिन वाहन की धूल में कुछ दिख ही नहीं रहा था। दुकानदार अशोक महतो ने कहा कि पिस्टल का अगला हिस्सा लाल रंग से सना हुआ था, यह देखकर डर लग गया।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, काले रंग के वाहन और उसमें दो-तीन लोग सवार थे। पिस्टल फेंकने के पीछे कई अफवाहें उड़ रही हैं। कोई इसे पुलिस से बचने का उपाय बता रहा है, तो कोई गैंगवार का संकेत मान रहा। क्षेत्रवासी सुरेश पासवान बोले, यह हाईवे है, रोज सैकड़ों वाहन गुजरते हैं।
ऐसे में अवैध हथियार घूम रहे हैं तो सुरक्षा का क्या। एक बुजुर्ग ने चिंता जताते हुए कहा, पुलिस को सख्ती बरतनी चाहिए, वरना कोई बड़ा हादसा हो जाएगा। मौके पर पहुंची दलसिंहसराय थाने की पुलिस ने पिस्टल की वीडियोग्राफी कराकर जब्त कर लिया।
एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा ने बताया, एनएच-28 पर चारपहिया वाहन से पिस्टल फेंके जाने की सूचना मिली। फारेंसिक टीम बुलाई गई है। पिस्टल की जांच कर नंबर, मालिक और वाहन का पता लगाया जा रहा। प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज हो चुके। मामला संदिग्ध है, जल्द खुलासा होगा।
बता दें कि पिछले कुछ महीनों में हाईवे पर अवैध हथियारों के कई मामले सामने आ चुके हैं। स्थानीय व्यापारी संघ ने पुलिस अधीक्षक से सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की है।
फिलहाल, पुलिस वाहन का नंबर ट्रेस करने में जुटी है। क्षेत्र में पहरा बढ़ा दिया गया है। घटना स्थानीय बाजार में चर्चा का विषय बनी हुई है। लोग सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। लोगों की निगाह पुलिस की जांच पर टीकी है। |