search

Delhi Fog Alert: घने कोहरे में घिरी दिल्ली, ऑरेंज अलर्ट जारी, इंडिगो, एयर इंडिया, स्पाइसजेट ने फ्लाइट में देरी और रद्द होने की चेतावनी दी

deltin33 2025-12-29 13:01:13 views 483
Delhi Fog Alert: सोमवार, 29 दिसंबर को दिल्ली में घने कोहरे की चादर छा जाने से राष्ट्रीय राजधानी में विजिबिलिटी में भारी गिरावट आई, जिससे हवाई यातायात बाधित हुआ और एयरपोर्ट के संचालक एवं एयरलाइंस को चेतावनी जारी करनी पड़ी। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार को अत्यधिक घने कोहरे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया, जिसमें अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 22°C और 7°C के आसपास रहने की आशंका है।



#WATCH | Delhi | Visibility in the national capital is affected as a layer of dense fog engulfs the city. (Visuals from India Gate inner circle) pic.twitter.com/DJscuZ3oi1 — ANI (@ANI) December 28, 2025








केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, रविवार (28 दिसंबर) को राजधानी में वायु गुणवत्ता \“बहुत खराब\“ श्रेणी में दर्ज की गई, जिसका एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 390 रहा।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/brutally-attacked-called-chinese-angel-chakma-father-gives-heartbreaking-statement-after-son-death-article-2322599.html]‘क्रूरतापूर्वक हमला किया गया, चीनी कहकर बुलाया गया’, एंजेल चकमा के पिता ने बेटे की मौत के बाद दिया दर्दनाक बयान
अपडेटेड Dec 29, 2025 पर 8:17 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/one-dead-as-two-bogies-of-tata-nagar-ernakulam-express-catch-fire-in-andhra-pradesh-article-2322618.html]Ernakulam Express Fire: आंध्र प्रदेश में टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस में लगी भीषण आग से दो AC कोच जलकर खाक; 1 व्यक्ति की मौत
अपडेटेड Dec 29, 2025 पर 8:25 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/delhi-aqi-edges-closer-to-severe-orange-alert-for-fog-today-imd-issue-orange-alert-lo-visibility-temperatures-drop-article-2322522.html]Delhi AQI: दिल्ली-NCR पर प्रदूषण और कोहरे का डबल अटैक, औसत AQI 390 के पार; IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
अपडेटेड Dec 29, 2025 पर 7:46 AM

CPCB के समीर ऐप से प्राप्त आंकड़ों से पता चला है कि दिल्ली के 19 निगरानी केंद्रों ने वायु गुणवत्ता को \“गंभीर\“ श्रेणी में दर्ज किया है, जिसमें आनंद विहार में सबसे अधिक 457 का AQI दर्ज किया गया है, जबकि शेष केंद्रों में \“बहुत खराब\“ स्तर दर्ज किया गया है।



दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी



दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGIA) ने एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि कम दृश्यता के कारण उड़ानें श्रेणी III (CAT III) इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम की स्थिति में संचालित की जा रही हैं, जिससे यात्रियों को संभावित देरी और रद्द होने की आशंका है।



दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGIA) ने बताया कि खराब विजिबिलिटी की वजह से उड़ानों का संचालन CAT III लैंडिंग सिस्टम के तहत किया जा रहा है। एयरपोर्ट ने यात्रियों को चेतावनी दी है कि फ्लाइट्स में देरी या रद्द होने की संभावना है।



हवाई अड्डे ने यात्रियों को जारी एडवाइजरी में कहा, “घने कोहरे के कारण उड़ानें इस समय CAT III की स्थिति में संचालित की जा रही हैं, जिसके परिणामस्वरूप देरी और रद्द हो सकती हैं। हमारी ग्राउंड टीमें सुचारू यात्रा सुनिश्चित करने के लिए यात्रियों की सक्रिय रूप से सहायता कर रही हैं। असुविधा के लिए हमें खेद है।”



#WATCH | Delhi | Visibility in the national capital is affected as a layer of dense fog engulfs the city. (Visuals from India Gate inner circle) pic.twitter.com/DJscuZ3oi1 — ANI (@ANI) December 28, 2025










कम विजिबिलिटी के बीच एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी



दिल्ली से आने-जाने वाली एयरलाइंस ने भी कोहरे के कारण फ्लाइट शेड्यूल में आई गड़बड़ी को लेकर अलर्ट जारी किया है। इंडिगो ने सोमवार को एक ट्रैवल एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि दिल्ली और हिंडन एयरपोर्ट सर्दियों के कोहरे से घिरे हुए हैं, जिससे विजिबिलिटी में उतार-चढ़ाव के चलते फ्लाइट शेड्यूल प्रभावित हो रहे हैं।



Travel Advisory#Delhi and #Hindon (Airport) continue to remain wrapped in chilly winter air and lingering fog this morning. The fluctuating visibility has led to changes in flight schedules, and operations may be slower than usual as conditions evolve. Our teams on-ground are… — IndiGo (@IndiGo6E) December 28, 2025








एयरलाइन ने कहा कि परिस्थितियों में बदलाव के कारण परिचालन सामान्य से धीमा हो सकता है, और साथ ही यह भी कहा कि ग्राउंड टीमें सुरक्षा और विजिबिलिटी से जुड़े सभी नियमों का सख्ती से पालन कर रही हैं।



यात्रियों को सलाह दी गई कि वे अपनी फ्लाइट का स्टेटस ऑनलाइन देखते रहें और यदि उनकी यात्रा बाधित होती है तो इंडिगो के रीबुकिंग या रिफंड विकल्पों का उपयोग करें। इंडिगो ने कहा कि एयरपोर्ट के कर्मचारी टर्मिनलों पर यात्रियों की सहायता के लिए उपलब्ध हैं और मौसम में सुधार होने पर सेवाएं धीरे-धीरे सामान्य हो जाएंगी। कंपनी ने यात्रियों के धैर्य और सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।



स्पाइसजेट ने कहा कि दिल्ली में खराब मौसम के कारण रवाना होने, पहुंचने और आगे की फ्लाइट्स पर असर पड़ सकता है। एयरलाइन ने यात्रियों को सलाह दी कि वे एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी आधिकारिक वेबसाइट - http://spicejet.com/#status - पर नियमित रूप से अपनी फ्लाइट का स्टेटस जरूर चेक करें।



एयर इंडिया ने यह भी कहा कि मौसम पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार सुबह दिल्ली सहित उत्तरी भारत के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाने और कम विजिबिलिटी की संभावना है, जिससे उड़ान संचालन प्रभावित हो सकता है।



एयर इंडिया ने कहा कि उसने व्यवधान को कम करने के लिए सक्रिय उपाय किए हैं और यात्रियों को आश्वासन दिया है कि देरी, मार्ग परिवर्तन या रद्द होने की स्थिति में ग्राउंड टीमें सभी आवश्यक सहायता प्रदान करेंगी।



एयर इंडिया ने अपनी ‘FogCare’ पहल के बारे में बताया। इसके तहत, कोहरे के समय चुनी गई कुछ फ्लाइट्स में बुकिंग कराने वाले यात्रियों को पहले से मोबाइल पर अलर्ट भेजे जाते हैं। साथ ही यात्रियों को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के यात्रा री-शेड्यूल करने या बिना पेनल्टी पूरा रिफंड लेने का विकल्प दिया जाता है।



एयर इंडिया के यात्रियों को सलाह दी गई कि वे एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस जरूर जांच लें और यात्रा के लिए अतिरिक्त समय लेकर निकलें, क्योंकि सर्दियों में सुबह के समय कोहरा ज्यादा घना हो जाता है।



यह भी पढ़ें: Delhi AQI: दिल्ली-NCR पर प्रदूषण और कोहरे का डबल अटैक, औसत AQI 390 के पार; IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1310K

Threads

0

Posts

4010K

Credits

administrator

Credits
403397

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com