search

Delhi AQI: दिल्ली-NCR पर प्रदूषण और कोहरे का डबल अटैक, औसत AQI 390 के पार; IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Chikheang 2025-12-29 13:01:12 views 830
Delhi AQI Today: राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में हवा की क्वालिटी लगातार बिगड़ती जा रही है। आज सुबह दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 390 दर्ज किया गया, जो \“गंभीर\“ श्रेणी की दहलीज पर है। जहरीली हवा के साथ अब घने कोहरे ने भी दस्तक दे दी है, जिसके चलते मौसम विभाग ने आज के लिए \“ऑरेंज अलर्ट\“ जारी किया है। कड़कड़ाती ठंड, मंद हवाएं और स्मॉग के इस जानलेवा कॉकटेल ने दिल्ली-NCR को एक बार फिर गैस चैंबर बना दिया है।



CPCB के \“समीर ऐप\“ के अनुसार, दिल्ली के 19 स्टेशनों पर हवा \“गंभीर\“ श्रेणी में पहुंच गई है। आनंद विहार में सबसे ज्यादा 457 AQI रिकॉर्ड किया गया। दिल्ली के मुकाबले नोएडा में स्थिति और भी खराब है, जहां AQI 419 रहा। वहीं गुड़गांव में भी प्रदूषण का स्तर बढ़कर 352 तक पहुंच गया है।



IMD का ऑरेंज अलर्ट, विजिबिलिटी पर संकट




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/brutally-attacked-called-chinese-angel-chakma-father-gives-heartbreaking-statement-after-son-death-article-2322599.html]‘क्रूरतापूर्वक हमला किया गया, चीनी कहकर बुलाया गया’, एंजेल चकमा के पिता ने बेटे की मौत के बाद दिया दर्दनाक बयान
अपडेटेड Dec 29, 2025 पर 8:17 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/one-dead-as-two-bogies-of-tata-nagar-ernakulam-express-catch-fire-in-andhra-pradesh-article-2322618.html]Ernakulam Express Fire: आंध्र प्रदेश में टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस में लगी भीषण आग से दो AC कोच जलकर खाक; 1 व्यक्ति की मौत
अपडेटेड Dec 29, 2025 पर 8:25 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/dense-fog-engulfs-delhi-orange-alert-issued-indigo-air-india-spicejet-warn-of-flight-delays-and-cancellations-article-2322527.html]Delhi Fog Alert: घने कोहरे में घिरी दिल्ली, ऑरेंज अलर्ट जारी, इंडिगो, एयर इंडिया, स्पाइसजेट ने फ्लाइट में देरी और रद्द होने की चेतावनी दी
अपडेटेड Dec 29, 2025 पर 7:40 AM

मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार के लिए चेतावनी जारी की है। IMD के अनुसार सुबह के समय \“बेहद घना कोहरा\“ छाए रहने की संभावना है, जिससे सड़कों पर विजिबिलिटी काफी कम रह सकती है। आज अधिकतम तापमान 22°C और न्यूनतम 7°C के आसपास रहने का अनुमान है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बहुत जरूरी न हो तो सुबह-सुबह यात्रा करने से बचें।



GRAP-3 की पाबंदियां लागू



बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए \“ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान\“ (GRAP) का तीसरा चरण सख्ती से लागू कर दिया गया है। इसके तहत गैर-जरूरी निर्माण और तोड़फोड़ की गतिविधियों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है। \“नो पीयूसी, नो फ्यूल\“ नियम को कड़ाई से लागू किया जा रहा है ताकि वाहनों के धुएं पर लगाम लगाई जा सके। बीते शनिवार के आंकड़ों के अनुसार, फिलहाल दिल्ली के प्रदूषण में सबसे बड़ा योगदान वाहनों के उत्सर्जन (16.22%) और औद्योगिक इकाइयों (8.4%) का है।



अभी राहत की उम्मीद नहीं



विशेषज्ञों का कहना है कि हवा की गति बहुत कम है और तापमान गिर रहा है। ऐसी स्थितियों में प्रदूषक तत्व जमीन के पास ही जमे रहते है, जिससे हवा साफ नहीं हो पा रही है। अगले 7 दिनों तक सुबह के समय घना कोहरा और जहरीली हवा का यह सिलसिला जारी रहने की आशंका है।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
143779

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com