search

Green Cess से राहत दिलाएगी EV, 10 लाख रुपये के बजट में मिल सकती हैं ये कारें

LHC0088 2025-12-29 16:57:14 views 473
  



ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। दिल्‍ली सरकार की ओर से पेट्रोल, डीजल और सीएनजी वाहनों पर Green Cess लगाने की तैयारी की जा रही है। अगर आप भी इस तरह के टैक्‍स से खुद को बचाना चाहते हैं तो किन कारों को खरीदना आपके लिए बेहतर विकल्‍प साबित हो सकता है। 10 लाख रुपये तक के बजट में कौन सी Electric Cars को खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।  विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
दिल्‍ली में लागू हो सकता है Green Cess

दिल्‍ली सरकार की ओर से प्रदूषण कम करने के लिए नए तरह के टैक्‍स को लागू करने की तैयारी की जा रही है। इस टैक्‍स को Green Cess के नाम से लागू किया जा सकता है। Green Cess एक तरह का अतिरिक्त टैक्‍स है, जिसे सरकार पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण के लिए लगाती है। यह मुख्य रूप से वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से वसूला जाता है। इस सेस से प्राप्त राशि का उपयोग पर्यावरण सुधार, जैसे चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर, स्वच्छ परिवहन या प्रदूषण नियंत्रण उपायों में किया जाता है।
किन कारों को खरीदने से मिलेगी राहत

ग्रीन सेस को आमतौर पर पेट्रोल, डीजल और सीएनजी कारों पर लगाया जा सकता है, क्‍योंकि इस तरह की कारों से प्रदूषण होता है। लेकिन सरकार की ओर से इलेक्‍ट्रिक कारों पर इस तरह के टैक्‍स को नहीं लगाया जाता क्‍योंकि वह प्रदूषण नहीं करती। इसलिए ग्रीन सेस से राहत पाने के लिए इलेक्‍ट्रिक कारों को खरीदना बेहतर विकल्‍प साबित हो सकता है।
10 लाख रुपये से कम कीमत में मिलती हैं ये EV

  • वाहन निर्माताओं की ओर से कई सेगमेंट में इलेक्‍ट्रिक कारों को ऑफर किया जाता है। 10 लाख रुपये से कम कीमत में भी कई विकल्‍प उपलब्‍ध करवाए जाते हैं। इनमें MG Comet EV भी शामिल है। यह इलेक्‍ट्रिक कार देश की सबसे सस्‍ती इलेक्‍ट्रिक कार के तौर पर देश में उपलब्‍ध है। इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 7.50 लाख रुपये से शुरू होती है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 9.56 लाख रुपये है।
  • MG के अलावा 10 लाख रुपये की कीमत में टाटा मोटर्स की ओर से भी इलेक्‍ट्रिक कार के तौर पर Tata Tiago EV को ऑफर किया जाता है। इस कार की एक्‍स शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू होती है। इस ईवी के टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम 11.14 लाख रुपये है।
  • टाटा की ओर से ईवी सेगमेंट में पंच को भी इलेक्‍ट्रिक सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 10 लाख रुपये से शुरू होती है।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
141680

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com