सिमरन डडवाल का फाइल फोटो।
जागरण संवाददाता, मोहाली। मां-बाप ने लाड़ प्यार से पढ़ा लिखाकर कामयाब किया और जब बेटी की मौत की खबर आई तो पूरी तरह से टूट गए। मोहाली के बलौंगी निवासी एयर होस्टेस सिमरन डडवाल की मौत से पूरा गांव सदमे में है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सिमरन का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। मौत की वजह अभी स्पस्ट नहीं है, लेकिन घरवाले बता रहे हैं कि हार्ट अटैक आया था। सैंपल को जांच के लिए फोरेंसिक लैब में भेजा गया है।
सिमरन दिल्ली में रह रही थीं और एअर इंडिया में काम करती थीं। शनिवार-रविवार रात वह गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-1 में अपनी एक दोस्त के फ्लैट पर आई थी। यहां दोस्तों के साथ मिलकर पार्टी की।
अचानक सिमरन की तबीयत बिगड़ने लगी। दोस्त उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान सिमरन ने दम तोड़ दिया। इसके बाद सिमरन का शव बलौंगी लाया गया, जहां देर अंतिम संस्कार कर दिया गया। |