search

बटाला में सड़क हादसा, मोपेड को बस ने मारी टक्कर, एक गंभीर घायल; पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया

LHC0088 2025-12-29 18:27:32 views 223
  

एक्सीडेंट में मोपेड बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।  



जागरण संवाददाता, बटाला। गुरदासपुर के बटाला में अड्डा मीर कचाना के पास हुए एक सड़क हादसे में मोपेड सवार व्यक्ति बस की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद घायल को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

थाना किला लाल सिंह की पुलिस ने घायल के बयानों के आधार पर बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना किला लाल सिंह में तैनात एएसआई नरेंद्र सिंह ने बताया कि घायल की पहचान दिलबाग सिंह पुत्र चरणजीत सिंह निवासी गांव रौड़ खहिरा के रूप में हुई है।  

दिलबाग सिंह ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि 3 दिसंबर को वह अपनी मोपेड पर किसी काम से जा रहा था। जब वह अड्डा मीर कचाना के समीप पहुंचा, तभी एक निजी कंपनी की बस नंबर पीबी-06 ई-2876 के चालक ने लापरवाही और तेज रफ्तार से बस चलाते हुए उसकी मोपेड को साइड से टक्कर मार दी।

  

यह भी पढ़ें- मोहाली की एयरहोस्टेस की गुरुग्राम में मौत, दोस्तों संग पार्टी के बाद बिगड़ी थी तबीयत, घरवाले बोले-हार्ट अटैक आया
पीड़ित को गंभीर चोटें आईं

टक्कर इतनी तेज थी कि दिलबाग सिंह सड़क पर गिर पड़ा और उसे गंभीर चोटें आईं। हादसे में उसकी मोपेड भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को तुरंत निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत पर नजर रखी जा रही है।

  

यह भी पढ़ें- पंजाब कैबिनेट बैठक शुरू, मनरेगा से संबंधित बुलाए गए विधानसभा सत्र से पहले सीएम निवास पर बुलाई गई, जल्द मंत्री मुंडिया देंगे जानकारी
समझौते की कोशिशें विफल हुईं

एएसआई नरेंद्र सिंह ने बताया कि घायल के अनुसार, घटना के बाद कुछ लोगों ने मौके पर ही बस चालक से समझौता कराने की कोशिश की, लेकिन आपसी सहमति नहीं बन सकी। इसके बाद घायल ने पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी।

पुलिस ने दिलबाग सिंह के बयानों के आधार पर बस चालक यादविंद्र सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी नजदीक गुरु का बाग, अमृतसर, हाल निवासी मान नगर, थाना सिविल लाइन बटाला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

  

यह भी पढ़ें- AAP के \“13 खतरनाक अपराधी ढेर\“ वाले दावे पर बाजवा का तगड़ा पलटवार, कहा- \“ ये खोखला झूठ\“
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com