search

शराब का ठेका खुलने को लेकर जालंधर में हंगामा; पार्षद पति, इलाका वासियों व ठेका संचालक के बीच हुई बहस

Chikheang 2025-12-29 20:27:18 views 77
  

ठेका संचालक, पार्षद पति व स्थानीय लोग बहस करते हुए।  



जागरण संवाददाता, जालंधर। जालंधर के भार्गव कैंप इलाके में शराब का ठेका खोले जाने को लेकर स्थानीय लोगों ने सोमवार दोपहर विरोध करते हुए हंगामा किया। हंगामे के दौरान इलाके की पार्षद रूपा भगत के पति सुदेश भगत मौके पर पहुंचे, जहां उनका ठेका संचालक के साथ तीखा विवाद हो गया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

ठेका संचालक का कहना है कि वह सरकार को ठेके की पूरी राशि अदा कर रहा है, इसके बावजूद उनसे अवैध रूप से पैसों की मांग की जा रही है। ठेका संचालक ने आरोप लगाया कि उनसे हर महीने 50 हजार रुपये मांगे जा रहे हैं और न देने पर ब्लैकमेल किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उनके पास डिप्टी कमिश्नर और एक्साइज विभाग की ओर से ठेका खोलने के वैध आदेश मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें- \“धर्म से जोड़ना अनुचित...\“, राजा वड़िंग ने मनरेगा मामले में केंद्र सहित पंजाब सरकार को घेरा

ठेका संचालक के अनुसार पहले भी पास ही कुछ दूरी पर वर्षों से ठेका चल रहा था, उस समय किसी प्रकार का विरोध नहीं हुआ। अब जब ठेके को शिफ्ट किया जा रहा है, तभी इसका विरोध किया जा रहा है।
अधिक किराया बचाने के लिए ठेका शिफ्ट

उन्होंने बताया कि ठेका शिफ्ट करने का मकसद अधिक किराया देने से बचना था, क्योंकि जमीन मालिक किराया 50 हजार रुपये महीना मांग रहा है, जिसे वह देने में असमर्थ हैं। ठेका शिफ्ट करने से उन्हें करीब 40 हजार रुपये की बचत हो रही थी।

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र और पंजाब से आकर बनाया गिरोह, पंचकूला को बनाया अपराध का अड्डा, बुजुर्ग के कानों से बालियां छीनने पर तीन दबोचे

दूसरी ओर मोहल्ला निवासियों का कहना है कि वे पिछले तीन महीनों से ठेका खुलने का लगातार विरोध कर रहे हैं और शराब के ठेके से क्षेत्र का माहौल खराब होने की आशंका है। उन्होंने आरोप लगाया कि ठेका खुलने से महिलाओं और बच्चों को परेशानी होगी।
पुलिस ने मौका संभाला

घटना की सूचना मिलने पर थाना भार्गव कैंप की पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी मोहन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया है और वह बनती कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- अमृतसर में यूथ कांग्रेस का तगड़ा प्रदर्शन, पंजाब में \“गुंडाराज\“ के खिलाफ आप सरकार का पुतला फूंका
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
144067

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com