search

Pavitra Rishta: शो का नाम चुराने पर भड़कीं Ekta Kapoor, मेकर्स को लगाई फटकार

deltin33 Yesterday 23:46 views 896
  

शो का टाइटल चुराने पर भड़कीं एकता कपूर



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एकता कपूर टेलीविजन की क्वीन हैं, जिन्होंने अपने आइकॉनिक शोज से इंडस्ट्री पर राज किया है। टीवी दीवा अपने शोज के जरिए इंडस्ट्री में कई टैलेंट को लॉन्च करने के लिए जानी जाती हैं। अपने प्रोफेशनलिज्म के अलावा, एकता सच बोलने और अपनी बात सीधे-सीधे कहने के लिए भी जानी जाती हैं। हाल ही में उन्होंने एक आने वाले शो के मेकर्स को अपने एक कल्ट शो का टाइटल दोबारा इस्तेमाल करने के लिए फटकार लगा दी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
एकता कपूर ने मेकर्स को लगाई फटकार

पवित्र रिश्ता नाम का एक नया शो जी टीवी पर शुरू होने वाला है। लेकिन ऐसा लगता है कि एकता इस टाइटल से ज्यादा खुश नहीं हैं। दरअसल एकता कपूर ने 2009 में पवित्र रिश्ता नाम का एक पॉपुलर शो बनाया था, जिसमें सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे लीड रोल में थे। यह शो पांच साल तक चला और इसने घर-घर में अपनी पहचान बनाई।

यह भी पढ़ें- एक दीवाने की दीवानियत के बाद Harshvardhan Rane के हाथ लगी बड़ी फ्रेंचाइजी, बनेंगे गैंगस्टर या पुलिस?

अब सिद्धार्थ वंकर का आने वाला टेलीविजन शो, जो अमन सचदेवा द्वारा प्रोड्यूस की गई एक लव स्टोरी है, उसका टाइटल भी पवित्र रिश्ता होगा। एक ही टाइटल का दोबारा इस्तेमाल एकता को पसंद नहीं आया और उन्होंने मेकर्स पर सवाल उठाया। अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एकता ने टाइटल के दोबारा इस्तेमाल को \“इंटेलेक्चुअल बैंकरप्सी\“ (बौद्धिक दिवालियापन) कहा और लिखा, \“जब आप खुद का IP (Intellectual Property) नहीं बना सकते, तो आप किसी दूसरे क्रिएटर के पहले से बने IP पर निर्भर रहते हैं। यह बहुत खराब नैतिकता है या बौद्धिक दिवालियापन, या दोनों, इसमें कुछ भी पवित्र नहीं है\“।

  
नए शो का नाम रखा पवित्र रिश्ता

लेटेस्ट पवित्र रिश्ता में अब्रार काजी और प्रियांशी यादव लीड रोल में होंगे। इस लव स्टोरी में पल्लव प्रधान और रूपा दिवेटिया भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक शो की शूटिंग जनवरी 2026 में शुरू होगी और फरवरी 2026 में रिलीज होगा। अब्रार, जो टाइटल रोल निभाएंगे, उन्हें 2018 में फिल्म लैला मजनू से बड़ा ब्रेक मिला था।

  

इसके बाद उन्होंने टेलीविजन में कदम रखा और गठबंधन, ये है चाहतें, रविवार विद स्टार परिवार, कुमकुम भाग्य और कभी नीम नीम कभी शहद शहद जैसे शो में दिखाई दिए।

एकता कपूर इस वक्त अपने मशहूर टीवी सीरीयल नागिन के सातवें सीजन को लेकर चर्चा में हैं। जिसमें प्रियंका चाहर चौधरी लीड रोल निभा रही हैं।

यह भी पढ़ें- \“मेरा ऑपरेशन हुआ\“, Priyanka Chahar Choudhary का बॉडीशेमिंग पर छलका दर्द, बोलीं- \“किसी की शक्ल-सूरत पर कभी...\“
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1310K

Threads

0

Posts

4110K

Credits

administrator

Credits
414961

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com