साल 2026 की शुरुआत से पहले भारतीय रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने सोमवार को रक्षा क्षेत्र में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। डीआरडीओ ने आज ओडिशा के चांदीपुर स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज (ITR) से ‘पिनाका लॉन्ग रेंज गाइडेड रॉकेट’ (LRGR-120) का सफल परीक्षण किया। इस लॉन्ग रेंज गाइडेड रॉकेट रेंज 120 किलोमीटर तक की बताई जा रही है। रॉकेट ने प्लान के मुताबिक, सभी मैन्यूवर को पूरा किया है और सटीकता के साथ अपने लक्ष्य को हासिल किया है।
लॉन्ग रेंज गाइडेड रॉकेट
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने 29 दिसंबर 2025 को ओडिशा के चांदीपुर स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज से पिनाका लॉन्ग रेंज गाइडेड रॉकेट (LRGR-120) का पहला सफल परीक्षण किया। LRGR-120 को आर्मामेंट रिसर्च एंड डेवलपमेंट एस्टैब्लिशमेंट ने हाई एनर्जी मैटेरियल्स रिसर्च लेबोरेटरी के साथ मिलकर विकसित किया है। इस परियोजना में डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट लेबोरेटरी और रिसर्च सेंटर इमारत का भी सहयोग रहा है।
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/west-bengal-assembly-elections-2026-mamata-banerjee-hits-back-bjp-lays-foundation-stone-for-durga-angan-article-2323916.html]\“मैं किसी को खुश करने की राजनीति नहीं करती\“; बंगाल चुनाव से पहले ममता बनर्जी का विपक्ष पर पलटवार, \“दुर्गा आंगन\“ की रखी आधारशिला अपडेटेड Dec 29, 2025 पर 11:18 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/major-uproar-erupted-in-nandigram-over-arrest-of-a-bjp-worker-suvendu-adhikari-protest-article-2323891.html]BJP कार्यकर्ता की गिरफ्तारी पर नंदीग्राम में मचा बवाल, सुवेंदु आधिकारी ने निकाला विरोध मार्च अपडेटेड Dec 29, 2025 पर 9:54 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/dense-fog-disrupts-air-travel-in-north-india-airlines-issue-advisories-imd-alert-article-2323879.html]दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में घना कोहरा...विजिबिलिटी जीरो, फ्लाइट्स पर पड़ा बुरा असर... एडवाइजरी जारी अपडेटेड Dec 29, 2025 पर 9:39 PM
सफलता पर रक्षा मंत्री ने दी बधाई
ITR और प्रूफ एंड एक्सपेरिमेंटल एस्टैब्लिशमेंट की निगरानी में हुए इस फ्लाइट ट्रायल के दौरान सेवा में इस्तेमाल हो रहे पिनाका लॉन्चर से LRGR रॉकेट दागा गया। इससे यह साफ हुआ कि पिनाका लॉन्चर अलग-अलग रेंज वाले पिनाका रॉकेट वेरिएंट को दागने में पूरी तरह सक्षम है। इस सफलता पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने DRDO को बधाई दी। उन्होंने लॉन्ग-रेंज गाइडेड रॉकेट के विकास को “गेम चेंजर” बताया और कहा कि इससे सशस्त्र बलों की ताकत और क्षमता में बड़ा इजाफा होगा। वहीं, रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग के सचिव और DRDO के अध्यक्ष डॉ. समीर वी. कामत ने भी ट्रायल को देखा और सभी तय लक्ष्यों को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए वैज्ञानिकों और इंजीनियरों की टीम की सराहना की। |