search

धनबाद से गुजरने वाली 4 ट्रेनों में जोड़े जाएंगे एक्स्ट्रा कोच, कैंसिलेशन के चलते हुई परेशानी से मिलेगी राहत

cy520520 2025-12-30 17:57:30 views 243
  

धनबाद से गुजरने वाली चार ट्रेनों में जुड़ेगे एक्स्ट्रा कोच। फाइल फोटो



जागरण संवाददाता, धनबाद। कोहरे में रद नियमित ट्रेनों के बाद धनबाद से दिल्ली और चंडीगढ़ तक चलने वाली स्पेशल ट्रेनों के रद हो जाने से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। अधिकतर ट्रेनों में लंबी वेटिंगलिस्ट या नो रूम की स्थिति है। धनबाद होकर विंटर स्पेशल ट्रेन चलने की भी संभावना नहीं है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने अलग-अलग रूटों की नियमित ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ने की घोषणा की है। धनबाद होकर चलने वाली सियालदह-अजमेर (Ajmer-Sealdah Express), कोलकाता-मदार (Madar-Kolkata Express) और कोलकाता-बीकानेर प्रताप एक्सप्रेस (Pratap Express में पूरे जनवरी अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे।
इन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच

- 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस में एक से 31 जनवरी तथा 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस में 2 जनवरी से एक फरवरी तक एक फर्स्ट कम सेकंड एसी
- 12495 बीकानेर-कोलकाता एक्सप्रेस में एक से 29 जनवरी तथा 12496 कोलकाता-बीकानेर एक्सप्रेस में दो से 30 जनवरी तक एक थर्ड एसी व एक स्लीपर
- 19608 मदार-कोलकाता एक्सप्रेस में पांच से 26 जनवरी तथा 19607 कोलकाता-मदार एक्सप्रेस में आठ से 29 जनवरी तक एक सेकंड एसी
- 18611 रांची-वाराणसी एक्सप्रेस में आज एक अतिरिक्त स्लीपर कोच
धनबाद होकर मेन लाइन की ट्रेनें, आज भी गोमो-गया होकर पटना इंटरसिटी

सिमुलतला के पास रेल ब्रिज पर शनिवार की रात हुई मालगाड़ी दुर्घटना के कारण सोमवार को भी मेन लाइन की ट्रेनें धनबाद होकर चलाई गईं। सुबह 13331 धनबाद-पटना इंटरसिटी जसीडीह-झाझा के बदले गोमो, कोडरमा व गया हाेकर पटना गई। वापसी में 13332 पटना-धनबाद इंटरसिटी भी गया, कोडरमा व गाेमो होकर धनबाद आई।

दिन में 12303 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस, 12273 हावड़ा-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस, 22348 पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस, 12304 नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस एवं 18184 बक्सर-टाटा एक्सप्रेस बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरमा, गोमो व धनबाद होकर चली।

दिन में चलने वाली ट्रेनों के मार्ग बदलने की पहले ही सूचना जारी कर दी गई थी। इस बीच सोमवार की रात जसीडीह- झाझा होकर चलने वाली ट्रेनों क मार्ग एकाएक बदल दिया गया। धनबाद से जसीडीह होकर चलने वाली मौर्य व पाटलिपुत्र जैसी ट्रेनें गोमो, कोडरमा व गया होकर चलने की सूचना जारी की गई।

मेन लाइन की दूसरी महत्वपूर्ण ट्रेनें भी धनबाद होकर चलीं। इससे यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी।मंगलवार सुबह से रेलसेवा सामान्य होने की उम्मीद है। धनबाद-पटना इंटरसिटी मंगलवार को भी गोमो, पारसनाथ, कोडरमा व गया होकर चलेगी।
रात में चलने वाली इन ट्रेनों का बदला मार्ग

  • 15027 संबलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस धनबाद, गया व किउल होकर
  • 12351 हावड़ा-राजेंद्र नगर सुपरफास्ट धनबाद, गया व पटना हाकर
  • 13287 दुर्ग-आरा एक्सप्रेस धनबाद, गया व किउल होकर
  • 22213 शालीमार-पटना दुरंतो एक्सप्रेस धनबाद, गया व पटना होकर
  • 18181 टाटा-थावे एक्सप्रेस धनबाद, गया व किउल होकर
  • 18449 पुरी-पटना एक्सप्रेस धनबाद व गया होकर
  • 18622 हटिया-पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस धनबाद व गया होकर  
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
140304

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com