SSC Stenographer Skill Test date
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से स्टेनोग्राफर ग्रुप-सी और डी भर्ती स्किल टेस्ट के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक स्किल टेस्ट का आयोजन 28 एवं 29 जनवरी 2026 को करवाया जायेगा। इस टेस्ट में वे उम्मीदवार भाग ले सकेंगे जिन्होंने लिखित परीक्षा में सफलता प्राप्त की थी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
31 हजार अभ्यर्थी स्किल टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट
एसएससी की ओर से स्टेनोग्राफर ग्रुप सी व डी परीक्षा का रिजल्ट 28 नवंबर को जारी किया गया था जिसमें 31080 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था।
एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर होंगे जारी
कौशल परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जल्द ही एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc, ssc.gov.in पर जारी कर दिए जायेंगे। एसएससी की ओर से भर्ती से संबंधित लेटेस्ट अपडेट के लिए समय समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी है।
सभी अभ्यर्थी ध्यान रखें कि वे जब भी केंद्र पर जाएं तो एडमिट कार्ड एवं एक वैलिड पहचान पत्र अनिवार्य रूप से केंद्र पर साथ लेकर जाएं जिससे कि आपका वेरिफिकेशन हो सके। बिना प्रवेश पत्र एवं पहचान पत्र के आपको केंद्र पर एंट्री नहीं दी जाएगी।
स्किल टेस्ट के बाद फाइनल लिस्ट होगी जारी
स्किल टेस्ट संपन्न होने के बाद एसएससी की ओर से फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी। जिन उम्मीदवारों का नाम अंतिम लिस्ट में मौजूद होगा उनको ही रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी।
भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से कुल 1590 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें से ग्रुप D के लिए 1360 पद और ग्रुप C के लिए 230 पद आरक्षित हैं। अधिक डिटेल के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं या नोटिफिकेशन का अवलोकन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- SSC GD Constable 2026: एसएससी कॉन्स्टेबल जीडी भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट कल, 10th पास तुरंत कर लें अप्लाई |
|