search

कोहरे के चलते हिंडन एयरपोर्ट से कोलकाता की फ्लाइट हुई कैंसिल, यात्रियों ने जताया रोष

cy520520 17 hour(s) ago views 917
  



जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। कोहरे के चलते हिंडन एयरपोर्ट से अलग-अलग शहरों के लिए उड़ान लगातार प्रभावित हो रही हैं। मंगलवार को हिंडन से कोलकाता की फ्लाइट रद रही। इसके साथ ही कोलकाता से आने वाली फ्लाइट भी नहीं पहुंची।

चेन्नई की उड़ान को डायवर्ट कर दिया गया। चेन्नई से हिंडन आने वाली उड़ान यहां तीन बजे पहुंचती है, लेकिन मंगलवार को यह चार बजे गाजियाबाद पहुंची तो इसे उतरने की अनुमति नहीं मिल सकी। बाद में उड़ान भोपाल डायवर्ट कर दी गई। वापसी में हिंडन से पटना के लिए उड़ान सवा चार बजे रवाना होती है, लेकिन इसे रद कर दिया गया और पटना जाने वाले यात्रियों ने इस पर रोष जताया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
यात्री और उड़ान में हुआ इजाफा

हिंडन एयरपोर्ट ने देशभर में नया कीर्तिमान भी बनाया है। एयरपोर्ट प्रबंधन ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की ताजा रिपोर्ट के बारे में जानकारी दी है। इसमें पिछले साल के मुकाबले हिंडन से उड़ान और यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ है।

नवंबर 2025 में हिंडन एयरपोर्ट से 906 उड़ानें संचालित हुईं, जबकि नवंबर 2024 में यह संख्या 228 थी। इसके अलावा अप्रैल से नवंबर 2025-26 की अवधि में यहां कुल 7,074 उड़ानें रवाना हुईं, जबकि पिछले वर्ष 1,948 उड़ानें संचालित की गई थीं।

नवंबर 2025 में यहां से 1,22,381 यात्रियों ने हवाई सफर किया, जबकि नवंबर 2024 में यह संख्या सिर्फ 3,950 थी। हिंडन एयरपोर्ट प्राधिकरण के निदेशक डॉ. चिलका महेश ने बताया कि दिल्ली के नजदीक होने और व्यावसायिक उड़ानों की संख्या बढ़ने से यात्रियों में इजाफा हुआ है। यात्रियों के साथ एयरपोर्ट परिसर में संसाधनों को भी बढ़ाया गया है। इसका लाभ यात्रियों को मिल रहा है।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
140839

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com