search
 Forgot password?
 Register now
search

Budh Gochar 2026: क्या आपके लिए शुभ रहेगा बुध का यह राशि परिवर्तन? यहां पढ़ें भविष्यफल

LHC0088 1 hour(s) ago views 802
  

इन राशियों पर पड़गा बुध गोचर का प्रभाव: Budh Gochar 2026



आनंद सागर पाठक, एस्ट्रोपत्री। बुद्धि और तर्क के कारक बुध देव 17 जनवरी 2026 को शनि की राशि मकर में प्रवेश कर रहे हैं। सिंह से लेकर वृश्चिक राशि तक के जातकों के लिए यह गोचर व्यावहारिक निर्णय लेने और अपनी योजनाओं को धरातल पर उतारने का बेहतरीन समय है। मकर की अनुशासन प्रिय ऊर्जा के प्रभाव से जहां सिंह राशि वालों को कार्यस्थल पर चुनौतियों को हल करने में मदद मिलेगी।

वहीं, वृश्चिक राशि वालों के साहस और संवाद में निखार आएगा। यह समय भावनाओं के बजाय तथ्यों पर आधारित सोच को बढ़ावा देगा, जिससे पारिवारिक और पेशेवर दोनों क्षेत्रों में स्थिरता आएगी। आइए विस्तार से जानते हैं कि बुध का यह राशि परिवर्तन आपके जीवन के विभिन्न पहलुओं को कैसे प्रभावित करने वाला है।
सिंह

  

बुध का मकर राशि में प्रवेश आपकी कुंडली के छठे भाव (शत्रु, रोग और सेवा) में होगा। यह गोचर कार्यस्थल पर आपकी समस्याओं को सुलझाने की क्षमता में सुधार करेगा। सिंह राशि के जातक तर्क और अनुशासन के माध्यम से चुनौतियों पर विजय पा सकते हैं। बुध की बारहवें भाव पर दृष्टि होने से मानसिक बेचैनी बढ़ सकती है या आप यात्रा और खर्चों से जुड़ी योजनाएं बनाने में व्यस्त रह सकते हैं।

उपाय: अपना डेली रूटीन अनुशासित रखें। रात के समय ज्यादा सोच-विचार करने से बचें।
कन्या

  

बुध आपकी कुंडली के पांचवें भाव (बुद्धि, संतान और रचनात्मकता) में गोचर करेगा। यह समय आपकी बुद्धिमानी, शिक्षा और विश्लेषण की क्षमता को बढ़ाएगा। कन्या राशि वालों को कुछ नया सीखने और रणनीतिक सोच से लाभ होगा। बुध की ग्यारहवें भाव पर दृष्टि होने से आपको अपने नेटवर्क और संपर्कों के जरिए आर्थिक लाभ मिल सकता है।

उपाय: अपनी पढ़ाई या सीखने की आदतों को व्यवस्थित करें। भावनाओं का बहुत ज्यादा विश्लेषण करने से बचें।
तुला

  

बुध का गोचर आपकी कुंडली के चौथे भाव (सुख, माता और संपत्ति) में होगा। यह घर के माहौल, संपत्ति के मामलों और भावनात्मक योजनाओं को प्रभावित करेगा। परिवार में बातचीत के दौरान आपको सब्र रखने की जरूरत पड़ सकती है। बुध की दसवें भाव पर दृष्टि आपके प्रोफेशनल कम्युनिकेशन और मान-सम्मान को बढ़ाएगी।

उपाय: घर में शांति बनाए रखें। प्रोफेशनल मामलों में बहुत सोच-समझकर बात करें।
वृश्चिक

  

बुध का यह गोचर आपके तीसरे भाव (साहस, छोटे भाई-बहन और संचार) को सक्रिय करेगा। इससे आपके साहस, बातचीत करने के तरीके और रणनीतिक प्रयासों को मजबूती मिलेगी। वृश्चिक राशि के लोग लेखन, प्लानिंग या बातचीत के जरिए बेहतरीन परिणाम पा सकते हैं। बुध की नौवें भाव पर दृष्टि होने से आपको गुरुओं का मार्गदर्शन मिलेगा।

उपाय: अपनी वाणी का सही इस्तेमाल करें। बिना सोचे-समझे किसी बहस में न पड़ें।


लेखक: श्री आनंद सागर पाठक (Astropatri.com)। अपनी राय या फीडबैक के लिए hello@astropatri.com पर लिखें।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
151521

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com