search

आइवरी कोस्ट और कैमरून जीत के साथ नॉकआउट में, अफ्रीका कप आफ नेशंस में गैबान और मोजांबिक को हराया

deltin33 Half hour(s) ago views 515
  

आइवरी कोस्ट नॉकआउट में



कासाब्लांका, एपी: बाजौमाना टूरे के स्टापेज टाइम के गोल की बदौलत गत चैंपियन आइवरी कोस्ट ने अफ्रीका कप ऑफ नेशंस में बुधवार को गैबान को 3-2 से हराकर टूर्नामेंट के नॉकआउट दौर में प्रवेश किया। आइवरी कोस्ट की यह जीत दो गोल से पिछड़ने के बाद वापसी से मिली। वहीं, पांच बार के विजेता कैमरून ने भी मोजांबिक को 2-1 से हराकर नॉकआउट में जगह बनाई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

आइवरी कोस्ट के क्रिस्टोफर ओपेरी ने टूरे को क्रास दिया, जिस पर उन्होंने हेडर से विजयी गोल किया। इससे पहले ओपेरी ने 84वें मिनट में साथी सब्स्टीट्यूट इवान गेसांड को गैबान के विरुद्ध बराबरी का गोल दागने में भी मदद की। गैबान पहले ही दो हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गया था।

हालांकि, कैमरून से हारा मोजांबिक चार सर्वश्रेष्ठ तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों में से एक के रूप में अंतिम 16 में पहुंच गया। अब अंतिम 16 आइवरी कोस्ट मंगलवार को बुर्किना फासो का सामना करेगा। वहीं, कैमरून रविवार को रबात में दक्षिण अफ्रीका और मोजांबिक सोमवार को नाइजीरिया से भिड़ेगा।
हार के बावजूद सूडान आगे बढ़ा

अपने अंतिम ग्रुप मैच में बुर्किना फासो से 2-0 से हारने के बावजूद सूडान सर्वश्रेष्ठ तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों में से एक के रूप में नाकआउट दौर में पहुंच गया। सूडान में भीषण युद्ध के बीच इस उपलब्धि पर कोच जेम्स अप्पिया ने कहा कि यह सभी सूडानी लोगों के लिए अच्छा है। अब अंतिम-16 में शनिवार को सूडान का सामना 2021 के चैंपियन सेनेगल से होगा। वहीं पहले ही नाकआउट दौर में पहुंच चुके अल्जीरिया ने अपने ग्रुप चरण के आखिरी मैच में इक्वेटोरियल गिनी को 3-1 से हरा दिया।
एमबापे घुटने की चोट के कारण हुए बाहर

स्पेनिश क्लब रीयल मैड्रिड ने बुधवार को बताया कि उसके फारवर्ड किइलियन एमबापे के बाएं घुटने में चोट लग गई है। क्लब ने उनके घुटने में मोच होने की जानकारी दी पर उनके ठीक होने का कोई समय नहीं बताई। हालांकि, जानकारी है कि एमबापे इस चोट के चलते कम से कम तीन हफ्तों तक मैदान से बाहर रहेंगे।
एमबापे पिछले कई हफ्तों से अपने घुटने के लेटरल लिगामेंट की समस्या से जूझ रहे थे और बुधवार सुबह किए गए एमआरआइ चोट का पता चला। एमबापे फिलहाल शानदार फार्म में हैं। उन्होंने 2025 में मैड्रिड के लिए 59 गोल किए, जो एक साल में सबसे ज्यादा गोल करने का क्लब रिकार्ड बनाया। इससे पहले यह रिकार्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नाम था। मैड्रिड का अगला मैच रविवार को ला लीगा में रियल बेटिस से है।
सर्जरी के बाद अच्छा महसूस कर रहे कार्लोस

ब्राजील और रीयल मैड्रिड के पूर्व महान खिलाड़ी राबर्टो कार्लोस ने बुधवार को जानकारी दी कि उनकी हृदय सर्जरी हुई है। उन्होंने अस्पताल में मुस्कुराते हुए अपनी एक तस्वीर पोस्ट की और कहा कि वह अच्छा महसूस कर रहे हैं। 52 वर्षीय पूर्व डिफेंडर कार्लोस ने इंटरनेट मीडिया पर कहा कि मुझे हार्ट अटैक नहीं आया।
मैं अच्छी तरह से ठीक हो रहा हूं और जल्द ही पूरी तरह से फिट होकर अपने प्रोफेशनल और पर्सनल कामों को फिर से शुरू करने का इंतजार कर रहा हूं। कार्लोस फिलहाल रियल मैड्रिड के एंबेसडर हैं। में सोमवार को उन्हें दिल में रुकावट का पता चला था। उन्होंने ब्राजील के लिए 125 मैच खेले और मैड्रिड में 11 साल तक खेले। वह फीफा विश्व कप 1998 में फाइनल में पहुंची और 2002 में जीती ब्राजील की टीम का हिस्स रहे हैं।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1410K

Threads

0

Posts

4310K

Credits

administrator

Credits
433277

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com