search

Maharashtra Civic Polls: पुणे से BJP उम्मीदवार पूजा मोरे अब नहीं लड़ेंगी निकाय चुनाव, फडणवीस की आलोचना वाला का पुराना वीडियो पड़ा भारी

deltin33 Half hour(s) ago views 548
Maharashtra Civic Polls: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कार्यकर्ताओं की नाराजगी के बाद पुणे महानगरपालिका चुनाव में पूजा मोरे जाधव की उम्मीदवारी वापस ले ली है। पूजा मोरे को 15 जनवरी को होने वाले चुनाव के लिए सहयोगी दल RPI (रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया) के कोटे के तहत वार्ड नंबर दो से उम्मीदवार के रूप में बीजेपी की ओर से एबी फॉर्म (नामांकन दाखिल करने के लिए आवश्यक एक महत्वपूर्ण दस्तावेज) दिया गया था।



उनकी उम्मीदवारी तब विवाद में आ गई जब मराठा आरक्षण आंदोलन के दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उनकी पत्नी के खिलाफ की गई व्यक्तिगत टिप्पणियों वाले उनके पुराने वीडियो सामने आए। केंद्रीय मंत्री और पुणे से बीजेपी सांसद मुरलीधर मोहोल ने पुष्टि की है कि उनका नामांकन वापस ले लिया गया है।





वहीं, मोरे जाधव ने खुद को सोशल मीडिया ट्रोलिंग का शिकार बताया। उन्होंने कहा, “मेरे बारे में गलत जानकारी फैलाई गई। यह दिखाने की कोशिश की गई कि मैं बीजेपी की विचारधारा में विश्वास नहीं रखती। सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग को देखते हुए मैंने अपना नामांकन वापस लेने का निर्णय लिया।“ उन्होंने यह भी दावा किया कि ये टिप्पणियां किसी और लड़की ने की थी। लेकिन उनका नाम इससे जोड़ दिया गया।





BJP के अंदर ही शुरू हुआ विरोध?





BJP ने पहले पूजा मोरे को वार्ड नंबर 2 से अपना उम्मीदवार घोषित किया था। हालांकि, इस फैसले से पार्टी के अंदर विरोध शुरू हो गया। कई BJP कार्यकर्ताओं ने खुले तौर पर उनकी उम्मीदवारी का विरोध किया। आने वाले नगर निगम चुनावों से पहले उनके पुराने बयानों पर आपत्तियां उठाई गई।





इसमें पहलगाम हमले के बाद उनकी शुरुआती प्रतिक्रिया और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की आलोचना करने वाली पुरानी टिप्पणियां शामिल थीं। पुराने वीडियो और उनके पोस्ट सोशल मीडिया पर फिर से सामने आए। इससे उनकी जमकर ट्रोलिंग हुई। पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके नॉमिनेशन के खिलाफ एक लगातार कैंपेन चलाया।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/ghaziabad-crime-news-wicked-sons-took-their-own-father-life-paying-a-contract-killer-rs-5-lakh-to-murder-the-retired-iaf-officer-article-2328126.html]Ghaziabad Crime: कलयुगी बेटों ने ले ली अपने ही पिता की जान, रिटायर्ड IAF अधिकारी की हत्या के लिए दी थी 5 लाख रुपये की सुपारी
अपडेटेड Jan 02, 2026 पर 12:17 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/mumbai-crime-called-lover-home-on-new-year-and-then-cut-off-his-private-parts-accused-woman-absconding-article-2328073.html]Mumbai Crime: न्यू ईयर पर बुलाया घर और फिर काट दिए प्रेमी के प्राइवेट पार्ट, आरोपी महिला फरार
अपडेटेड Jan 02, 2026 पर 11:26 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/cold-wave-intensifies-in-north-india-delhi-up-likely-to-experience-heavy-snowfall-in-the-mountains-article-2327991.html]North India Weather: उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप तेज, दिल्ली-यूपी में चलेगी शीतलहर, पहाड़ों पर भारी बर्फबारी की चेतावनी
अपडेटेड Jan 02, 2026 पर 10:39 AM



जैसे-जैसे अंदरूनी विरोध बढ़ा पूजा मोरे ने आखिरकार अपना नॉमिनेशन वापस ले लिया। उन्होंने आगे कहा कि उनके जैसी जमीनी कार्यकर्ता के लिए एक बड़ी पॉलिटिकल पार्टी से टिकट मिलना एक दुर्लभ मौका था। उन्होंने कहा, “यह समाज के सबसे निचले स्तर के लोगों के लिए न्याय के लिए काम करने का एक सुनहरा मौका था।“





मोरे की सफाई





अपने आसपास के विवादों पर जवाब देते हुए पूजा मोरे ने कहा कि उनकी पिछली एक छोटी सी गलती को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया। इसे उनके खिलाफ एक साजिश में बदल दिया गया। पहलगाम हमले पर अपनी प्रतिक्रिया साफ करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी शुरुआती प्रतिक्रिया घटना के तुरंत बाद दी गई थी।





ये भी पढ़ें- Zohran Mamdani: जोहरान ममदानी ने शपथ ग्रहण समारोह में किया \“नाजी सैल्यूट\“? MAGA समर्थकों ने एलॉन मस्क से की न्यूयॉर्क मेयर की तुलना





उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ एक तस्वीर पर हो रही आलोचना पर भी सफाई दी। उन्होंने कहा कि यह तस्वीर तब ली गई थी जब वह \“भारत जोड़ो यात्रा\“ के दौरान उनसे किसानों के मुद्दों से संबंधित एक ज्ञापन देने के लिए मिली थीं। पूजा मोरे ने कहा कि वह BJP कार्यकर्ता बनी रहेंगी। उन्होंने कहा, “मैं एक फाइटर हूं। मैं BJP के लिए काम करती रहूंगी और हिंदुत्व के प्रति समर्पित रहूंगी।“
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1410K

Threads

0

Posts

4310K

Credits

administrator

Credits
438241

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com