search

गोंडा में स्मार्ट मीटर बना उपभोक्ताओं की मुसीबत, डरा रहा लापता बिजली बिल

cy520520 Half hour(s) ago views 966
  



  

धनंजय तिवारी, गोंडा। बिजली व्यवस्था को पारदर्शी और उपभोक्ता-हितैषी बनाने के उद्देश्य से लगाए गए स्मार्ट मीटर देवीपाटन मंडल के हजारों उपभोक्ताओं के लिए परेशानी का कारण बनते जा रहे हैं। पुराना मीटर हटाकर स्मार्ट मीटर लगाए जाने के बाद बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं को यह तक पता नहीं चल पा रहा कि उन्होंने कितनी बिजली खर्च की। कितना बिल बन रहा है।

हालात यह हैं कि गत मार्च-अप्रैल में मीटर बदले जाने के बाद भी नौ माह बीत चुके हैं, लेकिन बिल की कोई जानकारी सामने नहीं आई। देवीपाटन मंडल के चारों जिलों में अब तक करीब एक लाख 14 हजार उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। मंडल में कुल लगभग 14 लाख बिजली उपभोक्ता हैं।

उपभोक्ताओं का कहना है कि बिजली बिल नहीं दिखता तो डर अलग ही सताता है कि कितने का बिल जमा करना होगा। बहराइच जिले में 3,89,213, गोंडा में 3,82,560 तथा श्रावस्ती में 3,47,993 उपभोक्ताओं के पुराने मीटर हटाकर स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं। आंकड़े बड़े हैं, लेकिन व्यवस्था उतनी ही उलझी हुई दिखाई दे रही है।
उपभोक्ताओं की समस्या पर एक नजर

सिविल लाइंस के अनुपम सिंह बताते हैं कि गत फरवरी में उनके घर स्मार्ट मीटर लगाया गया था। कनेक्शन उनकी माता के नाम पर है। इसके बाद से वह लगातार विभाग के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन अब तक यह जानकारी नहीं मिल पाई कि उन्होंने कितनी बिजली खर्च की। उनका कहना है कि पहले हर माह बिल आता था और समय से भुगतान हो जाता था। अब आशंका बनी रहती है कि कहीं एक साथ भारी भरकम बिल न थमा दिया जाए।

प्रमोद तिवारी के यहां जून में और शांति देवी के यहां अप्रैल में स्मार्ट मीटर लगाया गया, लेकिन आज तक बिल का कोई ठोस विवरण सामने नहीं आया। संतोष, रामेंद्र और संजना, आवास विकास से संतोष, शिवलाल जैसे कई उपभोक्ताओं की स्थिति भी ऐसी ही है। परेशानी से तंग आकर कुछ लोग फिर से पुराना मीटर लगवाने की सिफारिश तक करने लगे हैं, ताकि हर माह बिल मिल सके और भुगतान में अनिश्चितता न रहे।
ऊर्जा सेवा सरयू एप से मिलेगी राहत

  


जिन उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं, वह अपने मोबाइल में ऊर्जा सेवा सरयू एप डाउनलोड करें। एप पर स्मार्ट मीटर से जुड़ी यूनिट, बिल और भुगतान की पूरी जानकारी उपलब्ध है। यदि इसके बाद भी कोई समस्या बनी रहती है तो उपभोक्ता 1912 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। विभाग की ओर से समस्याओं के शीघ्र निस्तारण कराया जाएगा।- यदुनाथ यथार्थ, मुख्य अभियंता बिजली देवीपाटन मंडल
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
141949

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com