भंसाली-रणबीर की अनबन पर इनसाइडर ने कही ये बात/ फोटो- Instagram
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रणबीर कपूर को फिल्म \“सांवरिया\“ से लॉन्च करने वाले संजय लीला भंसाली उनके साथ दूसरी बार काम करने जा रहे हैं। रणबीर कपूर जल्द ही भंसाली की पीरियड ड्रामा \“लव एंड वॉर\“ में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ आलिया भट्ट और विक्की कौशल भी हैं।
बीते दिनों खबर सामने आई थी कि कुछ क्रिएटिव इनपुट को लेकर भंसाली और रणबीर कपूर के बीच मतभेद हो गया है, जिसकी वजह से फिल्म की रिलीज में देरी हो रही है। हालांकि, ये कितना सच है अब इसका खुलासा खुद \“लव एंड वॉर\“ की टीम से जुड़े इनसाइडर्स ने कर दिया है।
क्या सच में खराब हुआ है रणबीर-भंसाली का रिश्ता?
लव एंड वॉर की ओरिजिनल रिलीज डेट 20 मार्च थी, जिसके बारे में खुद भंसाली ने पहले पोस्टर के साथ ही बता दिया था। हालांकि, अब फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ी है, जिसके बाद ये दावा किया गया था कि रणबीर कपूर के साथ-साथ रामायण के मेकर्स भी भंसाली के फैसले से नाराज हैं। हालांकि, अब मिड डे की एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, लव एंड वॉर की रिलीज डेट को इसलिए पुश किया गया है, क्योंकि अभी टीम इस पर काम ही कर रही है। रणबीर और भंसाली के बीच कोई भी क्रिएटिव डिफरेंस नहीं है।
यह भी पढ़ें- Love And War: खुशखबरी! चल गया पता... कब आएगा संजय लीला भंसाली की लव एंड वॉर का फर्स्ट लुक?
उनके सूत्रों के मुताबिक, “फिल्म की यूनिट पहले से तय की गई इयर एंड ब्रेक पर है, जिसके बारे में कई महीनों पहले ही टीम डिसाइड कर चुकी थी। भंसाली की फिल्मों का स्केल बहुत बड़ा होता है, इसलिए अगर छोटा सा भी ब्रेक आता है, तो उसे देरी के रूप में देखा जाता है“।
दोनों के बीच नहीं हुआ है कोई भी झगड़ा
फिल्म से जुड़े इनसाइडर ने आगे बताया कि फिल्म का पैचवर्क और VFX का काम अभी बचा हुआ है, क्योंकि ये एक पीरियड फिल्म है। ,मूवी के कुछ सीन और म्यूजिकल पोर्शन भी अभी शूट होना है। टीम ने ये रणबीर और भंसाली के बीच मतभेद की खबरों को गलत बताते हुए कहा, “उनके बीच कोई अनबन नहीं है, ये लंबा और डिमांडिंग शूट है, जिसके लिए आलिया-रणबीर और विक्की तीनों पूरी तरह से कमिटेड हैं।“
कब तक सिनेमाघरों में रिलीज होगी लव एंड वॉर?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मार्च की रिलीज से हटाने के बाद भंसाली लव एंड वॉर को ईद 2026 पर रिलीज करना चाह रहे थे, लेकिन अब इस फिल्म की शूटिंग मई तक पूरी होगी। जिसके बाद मेकर्स इसे अगस्त या सितंबर तक रिलीज करेंगे।
यह भी पढ़ें- Love and War में रणबीर कपूर पर भारी पड़ गए विक्की कौशल, भंसाली की फिल्म से लीक हुई दोनों की फोटो? |