deltin33 • The day before yesterday 17:01 • views 933
UP Police Recruitment: उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है। पुलिस भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार ने अहम फैसला लिया है, जिससे हजारों उम्मीदवारों को सीधा फायदा मिलेगा। दरअसल, राज्य सरकार ने 32, 679 पदों की भर्ती के लिए आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट की घोषणा की है। यह निर्णय लंबे समय से उठ रही मांगों के बाद लिया गया है। इस मुद्दे को लेकर समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी दोनों की ओर से सरकार से आयु में छूट देने की मांग की जा रही थी, जिसे अब मंजूरी दे दी गई है।
CM योगी के द्वारा लिए इस निर्णय से अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिली है। बताया गया है कि यूपी पुलिस और जेल विभाग की सीधी भर्ती में आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट मिलेगी। मुख्यमंत्री के इस फैसले से पुलिस और जेल विभाग के विभिन्न विभागों में होने वाली भर्तियों का रास्ता साफ हो गया है। इस मेगा भर्ती अभियान के तहत कई पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें आरक्षी (सिपाही), PAC, विशेष सुरक्षा बल (UPSSF), महिला बटालियन और जेल वार्डर शामिल है।
किस नियम के तहत लिया गया निर्णय
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/umar-khalid-says-now-jail-is-my-life-first-statement-after-being-denied-bail-by-sc-in-the-delhi-riots-case-article-2330465.html]Umar Khalid: \“अब जेल ही मेरी जिंदगी है...\“; दिल्ली दंगा मामले में जमानत नहीं मिलने पर उमर खालिद का पहला बयान अपडेटेड Jan 05, 2026 पर 5:12 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/china-ramps-up-construction-near-pangong-tso-buffer-zone-shows-new-satellite-image-article-2330462.html]पैंगोंग झील के पास चीन तेजी से बना रहा नई इमारतें, सैटेलाइट तस्वीरों में हुआ बड़ा खुलासा अपडेटेड Jan 05, 2026 पर 5:04 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/uttar-pradesh-employee-arrested-for-raping-colleague-minor-daughter-article-2330386.html]UP: सरकारी कर्मचारी बना हैवान, महिला सहकर्मी की बेटी से किया रेप...बनाया अश्लील वीडियो अपडेटेड Jan 05, 2026 पर 4:33 PM
सरकार का यह निर्णय उत्तर प्रदेश लोक सेवा (भर्ती के लिए आयु सीमा का शिथिलीकरण) नियमावली-1992 के नियम-3 के आलोक में लिया गया है। फैसला 31 दिसंबर 2025 को जारी भर्ती विज्ञप्ति के अनुक्रम में 5 जनवरी 2026 को जारी शासनादेश के माध्यम से लागू किया गया है, जिससे बड़ी संख्या में ऐसे अभ्यर्थियों को अवसर मिलेगा जो आयु सीमा के कारण अब तक भर्ती प्रक्रिया से बाहर हो रहे थे।
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि - फैसला अभ्यर्थियों के हित में लिया गया है। बता दें सीएम योगी की तरफ से उठाया गया यह कदम साफ दिखता है कि राज्य की सरकार युवाओं के भविष्य को लेकर सचेत है साथ ही उनके वास्तविक समस्याओं को समझती है और समाधान के लिए ठोस फैसले लेने से पीछे नहीं हटती है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को अवसर देना, रोजगार के ज्यादा से ज्यादा विकल्प उपलब्ध कराना, प्रशासनिक निर्णयों में संवेदनशीलता बनाए रखना योगी सरकार की कार्यशैली का हिस्सा बन चुका है।
सपा और भाजपा ने की थी मांग
आपको बता दें पुलिस भर्ती परीक्षा में उम्र सीमा बढ़ाने को लेकर सपा चीफ अखिलेश यादव, बीजेपी नेता और विधायक शलभमणि त्रिपाठी समेत कई जन प्रतिनिधियों ने सीएम योगी को पत्र लिखकर, आयु सीमा में छूट की मांग की थी।
यह भी पढ़ें: आगरा में दिखी पुलिस की बर्बरता, पहले दूध विक्रेता की लाठी-डंडों से की पिटाई, फिर पैर का नाखून खींचा |
|