search

कुमार मंगलम बिड़ला के जीजा कौन हैं? बजाज परिवार से है ये नाता, बेशुमार दौलत के मालिक

deltin33 The day before yesterday 17:26 views 251
  



नई दिल्ली। देश में कई बिजनेस घराने हैं। इनमें बिड़ला-बजाज ग्रुप का नाम हर जुबान पर होता है। लेकिन लोग इनके परिवार के बारे में बहुत कम जानते हैं। ऐसे में आज हम आपको आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन का बजाज ग्रुप से कौन-सा रिश्ता है हम इसके बारे में बताएंगे।
कुमार मंगलम बिड़ला और वासवदत्ता बजाज का क्या रिश्ता

वासवदत्ता बजाज, आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला की बहन हैं। उनकी शादी कुशाग्र बजाज से हुई है। जो बजाज समूह के चेयरमैन हैं। इस तरह उनकी शादी भारत के दो बड़े बिजनेमैन घराने को एक साथ लाती है। वासवदत्ता बजाज और कुशाग्र बजाज के तीन बच्चे हैं। एक बेटी आनंदमयी बजाज (22), दो बेटे युगदिकृत (20) और विश्वरूप (17) हैं। युगदिकृत वर्तमान में डिग्री की पढ़ाई कर रहे हैं। जबकि विश्वरूप, एचआर कॉलेज के छात्र हैं और पोलो चैंपियन हैं। कुशाग्र बजाज की बेटी आनंदमयी ने बजाज समूह में जनरल मैनेजर (स्ट्रैटजी) के रूप में कार्यभार संभाला है। वह समूह के रणनीति विभाग में काम करेंगी।
कुशाग्र बजाज कौन हैं?

कुशाग्र बजाज के पिता शिशिर बजाज हैं , जो दिवंगत राहुल बजाज के छोटे भाई हैं। यानी कुशाग्र राहुल बजाज के भतीजे हैं। कुशाग्र एन बजाज 2.5 अरब डॉलर के क्लासिफाइड बजाज समूह के प्रमोटर और गैर-कार्यकारी अध्यक्ष हैं। उनकी चीनी, इथेनॉल, बिजली और एफएमसीजी व्यवसायों में प्रमुख हिस्सेदारी है। उन्होंने कार्नेगी मेलन विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र, राजनीति दर्शन और वित्त में बीएससी और नॉर्थवेस्टर्न विश्वविद्यालय (शिकागो) से मार्केटिंग में एमएससी की उपाधि प्राप्त की है।
कुमार मंगलम बिड़ला

कुमार मंगलम बिड़ला मार्केट कैप के लिहाज से देश की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक के चेयरमैन हैं। आज (Kumar Mangalam Birla Net worth) कुमार मंगलम बिड़ला की नेटवर्थ 21.8 बिलियन डॉलर (करीब 1.97 लाख करोड़ रुपये) है। कुमार मंगलम की वाइफ का नाम नीरजा बिड़ला है। उनके तीन बच्चे हैं। बेटी अनन्या बिड़ला, जो संगीतकार और उद्यमी हैं। बेटा आर्यमन विक्रम बिड़ला और बेटी अद्वैतेशा बिड़ला हैं।

कौन थे आदित्य विक्रम बिड़ला? अल्ट्राटेक के मालिक कुमार मंगलम बिड़ला से क्या है रिश्ता
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4510K

Credits

administrator

Credits
456716

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com