मिर्जापुर कस्बे में मुरादाबाद फर्रुखाबाद स्टेट हाइवे पर घने कोहरे में सड़क पर घूम रहे बेसहारा पशुओं के बीच लाइट जलाकर निकलते वाहन।
जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। पछुआ हवा के कारण गलन बढ़ गई है। न्यूनतम पारा तीन डिग्री सेल्सियस लुढ़ककर 5.6 पर पहुंच गया। सुबह से घने कोहरे की चादर छाई हुई है, जिस कारण दृश्यता 50 मीटर से भी कम रह गई। हाईवे पर वाहन बेहद धीमी गति से चल रहे हैं।
पिछले चार दिन से पुरवाई चलने के कारण कोहरा काफी कम था। दिन से हल्की धूप भी निकल रही थी, लेकिन मंगलवार को हवा के रुख के साथ मौसम फिर बदला। बादल छाए हुए हैं। सर्द हवा ने ठिठुरन बढ़ा दी है।
गलन से बेहाल हुए सभी
रविवार को न्यूनतम पारा अब तक के सबसे न्यून बिंदु 4.6 पर पहुंच गया था, लेकिन सोमवार को इसमें चार डिग्री सेल्सियस का उछाल आया। बादल घिरे होने के कारण यह आठ डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया। सुबह कोहरा जल्दी छंटने के कारण धूप भी खिली, जिससे लग रहा था था कि शायद राहत मिलेगी, लेकिन सर्द हवाओं ने गलन बढ़ा दी। तापमान एक दिन पूर्व की तुलना में दो डिग्री सेल्सियस नीचे आ गया।
अभी नहीं मिलेगी राहत
गन्ना शोध परिषद के मौसम अनुभाग के विज्ञानी डॉ. मनमोहन सिंह ने बताया कि वायुदाब गिरा हुआ है। बादल अधिक ऊंचाई पर हैं। पछुआ हवा चलने के कारण रात के तापमान में और गिरावट आ सकती है। उन्होंने बताया कि पाला गिर रहा है, ऐसे में किसानों को फसलों में हल्की सिंचाई करते रहना चाहिए। पाला गिरने पर पौधों पर बर्फ की परत जैसी जम जाती है, जिससे पत्तियों की कोशिकाएं फट जाती है और फसल की बढ़वार रुक जाती है। खेत में हल्की सिंचाई से गर्माहट बनी रहती है।
यह भी पढ़ें- UP Weather Updates: बर्फीली हवाओं ने कानपुर को बना डाला हिल स्टेशन, अभी 10 दिन तक सर्दी का बना रहेगा प्रकोप
यह भी पढ़ें- पहाड़ों पर बर्फ, मैदानी इलाकों में शीतलहर और कोहरे का प्रकोप... यूपी-राजस्थान सहित पूरे उत्तर भारत में मौसम का हाल |