search

RPF भर्ती: लास्ट डेट आज, जानें कैसे करें आवेदन

deltin55 4 day(s) ago views 158


नई दिल्लीरेलवे प्रॉटेक्शन फोर्स/रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स में कॉन्स्टेबल और सब इंस्पेक्टर (एसआई) पदों के लिए 9,739 वेकंसियों के आवेदन की आज यानी 30 जून आखिरी तारीख है। अगर आप पात्र और इच्छुक हैं एवं अब तक इसके लिए आवेदन नहीं किया है तो जल्दी करें। आखिरी समय की भागदौड़ से बचने के लिए पहले ही आवेदन कर डालें। आखिरी समय में सर्वर भी सही से काम नहीं करता है। इसलिए बेहतर है कि समय रहते हुए आवेदन कर लिया जाए। ऐप्लिकेशन फॉर्म 1 जून, 2018 से भरे जा रहे हैं और आज 11.59 बजे रात तक आवेदन किया जा सकता है। इससे संबंधित अन्य जानकारी इस तरह से है...इसे भी पढ़ें: जॉब ही जॉब: हो रहीं बंपर भर्तियां, जानें डीटेल मेंयोग्यता1. कैंडिडेट भारत का नागरिक हो2. ऐसे उम्मीदवार जिनके लिए किसी सर्टिफिकेट जमा करना जरूरी है, उनको परीक्षा में तो बैठने दिया जाएगा लेकिन ऑफर लेटर आवश्यक सर्टिफिकेट जमा करने के बाद ही मिलेगा। इसको भी पढ़ें: राजस्थान: 1197 वेकंसी, कल ही लास्ट डेटनोट: सब इंस्पेक्टर (एग्जिक्युटिव) के लिए सिर्फ वे ही कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं जिनके पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी की डिग्री है। फाइनल एग्जामिनेशन के रिजल्ट का इंतजार कर रहे कैंडिडेट आवेदन नहीं कर सकते हैं। इसको भी पढ़ें: SSC में आपके लिए हैं जॉब के ये सुनहरे मौके, जानें डीटेल मेंएग्जामिनेशन फीस: सामान्य छात्र के लिए फीसी 500 रुपये है जबकि एससी/एसटी/भूतपूर्व सैनिक/महिला/अल्पसंख्यक/आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग को 250 रुपये शुल्क देना होगा। यूं करें आवेदन1. ऑफिशल वेबसाइट https://si.rponlinereg.org/home.html पर जाएं2. Recruitment to the post of Constable/SI पर क्लिक करें3. विज्ञापन को सही से पढ़ने के बाद Online Application के लिंक पर क्लिक करें4. सारी डीटेल्स डालें5. ऐप्लिकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लें और भविष्य में इस्तेमाल के लिए एक प्रिंट आउट ले लें
like (0)
deltin55administrator

Post a reply

loginto write comments

Previous / Next

Previous threads: casino entry fee Next threads: 200 casino welcome bonus
deltin55

He hasn't introduced himself yet.

310K

Threads

12

Posts

1110K

Credits

administrator

Credits
111328

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com