सेंट्रल ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने झांसी में तैनात एक वरिष्ठ सेंट्रल GST अधिकारी को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि टैक्स चोरी के एक मामले को निपटाने के लिए 1.5 करोड़ रुपये की डील तय की गई थी, जिसमें से 70 लाख रुपये की रिश्वत मांगी गई और ली गई। गिरफ्तार अधिकारी का नाम प्रभा भंडारी है। वे 2016 बैच की इंडियन रेवेन्यू सर्विस (IRS) अधिकारी हैं और झांसी में सेंट्रल GST विभाग में डिप्टी कमिश्नर के पद पर तैनात थीं।
CBI ने इस मामले में दो CGST सुपरिटेंडें अनिल कुमार तिवारी और अजय कुमार शर्मा को भी गिरफ्तार किया है। इसके अलावा, दो निजी लोगों को भी पकड़ा गया है, जिनमें हार्डवेयर फर्म के मालिक राजू मंगानी और वकील नरेश कुमार गुप्ता शामिल हैं।
70 लाख रुपए किए गए बरामद
जांच अधिकारियों के अनुसार, जब सीबीआई ने जाल बिछाया, तो रिश्वत की पहली किस्त के तौर पर 70 लाख रुपये बरामद किए गए। अधिकारियों ने बताया कि प्रभा भंडारी करीब छह महीने से झांसी में तैनात थीं। रोज़मर्रा के ज़्यादातर फील्ड से जुड़े काम उनके अधीन काम करने वाले दो सुपरिटेंडेंट संभालते थे। खबरों के मुताबिक, उन्होंने कुछ महीने पहले 68 लाख रुपये का एक फ्लैट भी खरीदा था। जांच एजेंसियों का मानना है कि इस कथित रिश्वतखोरी की पूरी व्यवस्था बनाने में उनकी अहम भूमिका रही। बताया गया है कि इंडियन रेवेन्यू सर्विस (IRS) के अधिकारियों की भर्ती संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा के ज़रिए होती है। प्रभा भंडारी ने 2016 में ट्रेनिंग पूरी करने के बाद IRS जॉइन की थी और तब से राजस्व विभाग में काम कर रही थीं।
मामला कैसे सामने आया
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/mustafizur-rahman-ipl-row-bangladesh-appointed-a-hindu-captain-jdu-leader-appeal-to-reconsider-bcci-decision-article-2332068.html]Mustafizur IPL Row: \“बांग्लादेश ने हिंदू को कप्तान बनाया\“; मुस्तफिजुर रहमान को मिला JDU नेता का साथ! BCCI के फैसले पर विचार करने अपील अपडेटेड Jan 06, 2026 पर 11:20 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/amartya-sen-sent-a-bengal-sir-notice-election-officials-and-family-respond-to-tmc-claim-article-2332058.html]अमर्त्य सेन को भेजा गया SIR नोटिस? TMC के दावे पर चुनाव अधिकारी और परिवार का आया बयान अपडेटेड Jan 06, 2026 पर 10:46 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/viral-video-haryana-couple-has-11-children-in-hope-of-having-a-son-father-forgot-names-his-10-daughters-users-outraged-article-2332027.html]Viral Video: बेटे की चाह में 19 साल में 11 बच्चे...; अपनी ही 10 बेटियों के नाम भूल गए पिता, यूजर्स भड़के अपडेटेड Jan 06, 2026 पर 9:45 PM
18 दिसंबर को प्रभा भंडारी के नेतृत्व में एक CGST टीम ने झांसी के झोकन बाग इलाके में जय दुर्गा हार्डवेयर पर छापा मारा। आरोप था कि फर्म ने करीब 13 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी की है। छापे के दौरान तीन बोरियों में भरे दस्तावेज़ जब्त किए गए। जांच के दौरान आरोप है कि फर्म के मालिक से मामला “निपटाने” के लिए 1.5 करोड़ रुपये मांगे गए। बताया जा रहा है कि इस बातचीत में वकील नरेश कुमार गुप्ता बिचौलिए की भूमिका में थे। इसके बाद यह मामला सीबीआई तक पहुंचा। CBI ने जाल बिछाया और जब 70 लाख रुपये पहली किस्त के तौर पर दिए जा रहे थे, उसी समय कार्रवाई कर दी गई।
CGST के सुपरिटेंडेंट अनिल कुमार तिवारी और अजय कुमार शर्मा को रिश्वत के पैसे लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान दोनों ने कथित तौर पर प्रभा भंडारी का नाम लिया। CBI ने एक फोन कॉल भी रिकॉर्ड की है, जिसमें प्रभा भंडारी कथित तौर पर यह निर्देश देती सुनाई देती हैं कि नकद पैसे को सोने में बदलकर उन्हें सौंप दिया जाए। इसके बाद CBI ने उन्हें दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद झांसी स्थित उनके घर पर करीब चार घंटे तक तलाशी ली गई। इस दौरान नकदी, गहने और प्रॉपर्टी से जुड़े दस्तावेज़ जब्त किए गए। इसके बाद 30 दिसंबर को सीबीआई ने प्रभा भंडारी समेत सात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। भंडारी और दोनों सुपरिटेंडेंट को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। |
|